Ola Scooter Update: इंटरनेट की मदद से अभी अपडेट कर लें अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Ola S1 X electric scooter
X
Ola S1 X electric scooter
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपडेट रिलीज कर दिया है। इस स्कूटर के ओनर्स अपने स्कूटर को ओवर-द-एयर (OTA) की मदद से अपडेट कर पाएंगे।

Ola Scooter Update: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपडेट रिलीज कर दिया है। इस स्कूटर के ओनर्स अपने स्कूटर को ओवर-द-एयर (OTA) की मदद से अपडेट कर पाएंगे। खास बात ये है कि इसके लिए ओनर्स को सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि इंटरनेट की मदद से घर पर ही इसे अपडेट कर पाएंगे। इस अपडेट के बाद इसमें कई शानदार और यूजफुल फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि ओला देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है। कंपनी के पास करीब 50% मार्केट शेयर है।

अपडेट के बाद इतने सारे नए फीचर्स मिलेंगे

नए अपडेट के बाद ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में वेकेशन मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, फाइंड माय स्कूटर, राइडिंग स्टेट्स, एनर्जी रिलेटेड इनफॉर्मेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। वेकेशन मोड की मदद से स्कूटर की बैटरी को उस वक्त तक लंबे समय तक चार्ज रखने में मदद मिलेगी, जब आप घर से बाहर जाते हैं। इस मोड को ऑन करने के बाद स्कूटर स्लीप मोड में चला जाता है।

नए अपडेट के बाद इसमें लेटेस्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी जुड़ जाएगा। इस फीचर की मदद से स्कूटर को राइडिंग के दौरान चार्ज करने में मदद मिलती है। स्कूटर में अब फाइंड माय स्कूटर फीचर के साथ राइडिंग स्टेट्स और एनर्जी रिलेटेड इनफॉर्मेशन भी मिलेगी। फाइंड माय स्कूटर की मदद से आपको स्कूटर की लोकेशन का पता चल जाएगा। इसे कंपनी के ऐप पर देख पाएंगे।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोई अन्य चेंजेस नहीं किए गए हैं। यह दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे मल्टी-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें हेडलैंप, राउंड मिरर और नए डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल मिलेगा। इसमें एलॉय व्हील की जगह स्टील रिम्स मिलते हैं। इसमें मल्टी बैटरी ऑप्शन मिलते है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है।

इसका 2kWh वैरिएंट 91Km, 3kWh वैरिएंट 151Km की रेंज देता है। जबकि बड़ी बैटरी वाला 4kWh वैरिएंट पर सिंगल चार्ज पर 193Km चलेगा। इसकी कीमत की बात करें तो S1 X (2kWh) की कीमत 74,999 रुपए, S1 X+ (3kWh) की कीमत 89,999 रुपए और S1 X (4kWh) की कीमत 99,999 रुपए है। ओला जल्दी ही रिमूवेबल बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story