OPG Ferrato: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज कर दिया सस्ता, अब ₹49999 में मिल जाएगा

OPG Ferrato Electric Scooter Range Gets A Price Cut: ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए OPG मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को सस्ता करने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी टू-व्हीलर स्कूटर रेंज फेराटो (Ferrato) की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने इन मॉडल को ज्यादा अफॉर्डेबल बनाने के लिए ये फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि प्राइस कट के फैसले के बाद हमें अपनी कंपिटिशन प्रोडक्ट्स के साथ मुकाबला करने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें... इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने ऐसे टूटे लोग, 1 घंटे में 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गईं
दिग्गज कंपनियों को मिलेगी चुनौती
मेक इन इंडिया इनीशिएटिव्स के तौर पर OPG मोबिलिटी ने प्रोडक्शन कैपेसिटी में अच्छा काम किया है। इसी का फायदा उठाते हुए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों को घटाने का एलान कर रही है। प्राइस कट के बाद अब कंपनी के फेराटो पोर्टफोलियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपए हो गई है। कंपनी के इस प्राइस कट से ओला , बजाज, एथर, टीवीएस जैसी कंपनियों को भी टक्कर मिलेगी।
ये भी पढ़ें... सिंगल चार्ज पर 1000Km की रेंज, इस कंपनी ने तैयारी कर ली ये शानदार टेक्नोलॉजी
फेराटो रेंज में कई मॉडल
कंपनी ने फेराटो ब्रांड के तहत आने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में फेराटो फास्ट F4, फेराटो फास्ट F2F, 5 फेराटो फ्रीडम LI शामिल हैं। इन स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 49,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपए तक जाती है। कंपनी के इस प्राइस कट के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नया प्राइस वॉर शुरू हो जाएगा।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS