PM Subsidy: 31 मार्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी भी हो जाएगी खत्म, अभी ₹10000 बच रहे

PM E-Drive Subsidy Ends Soon on Bajaj Chetak: 31 मार्च, 2025 को पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी खत्म हो सकती है। दरअसल, अभी तक सरकार द्वारा इसे बढ़ाने के लिए कोई नया निर्देश जारी नहीं किया गया है। यानी तय तारीख के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाला बेनिफट आपको शायद नहीं मिलेगा। इस सब्सिडी का फायदा बजाज के चेतक ईवी पर भी मिल रहा है। कंपनी की सोशल पोस्ट के मुताबिक, 31 मार्च तक इस स्कूटर को खरीदने पर 10,000 रुपए का फायदा मिल जाएगा। इन सब्सिडी के साथ अभी कंपनी जीरो EMI का ऑप्शन भी दे रही है। बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक अब देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया।
बजाज चेतक की नई सीरीज
बजाज चेतक की नई 35 सीरीज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक बड़े 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक को इंटीग्रेटेड किया है। यह प्लेसमेंट न केवल स्कूटर के वजन और हैंडलिंग में बेहतर करता है, बल्कि 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी खाली करता है। इसमें हेलमेट के साथ कई जरूरी चीजें आसानी से रख पाएंगे। इसका नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर परफॉर्मेंस और इफिसियंसी को सुनिश्चित करती है।
ये भी पढ़ें... इस SUV को खरीदने पर 2.20 लाख रुपए बच रहे, जानिए कितनी में मिल जाएगी कार
सिंगल चार्ज पर 125Km रेंज
बजाज चेतक की नई सीरीज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 125Km की रियल रेंज दोगा। जबकि इसकी रेंज को लेकर कंपनी ने 153Km का दावा किया है। 950-वॉट चार्जर की बदौलत ये फास्ट चार्ज होता है। जिससे ये सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है। बजाज की इस नई सीरीज में लंबी सीट मिलती है, जो राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाती है।
ये भी पढ़ें... इसका नया मॉडल हाइब्रिड इंजन से लैस, ये पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा; रेंज 792Km
कई यूजफुल फीचर्स मिलेंगे
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलेगा जो पार्किंग को आसान बना देगा। इस सीरीज एक कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक मैनेजमेंट के फीचर्स दिए हैं, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। राइडर चलते-फिरते म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके डिस्प्ले पर सीधे रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। यह ईको और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS