Car Insurance Policy: पॉलिसीबाजार ने शुरू की 'मंथली मोड' पॉलिसी, अब बड़ा अमाउंट नहीं करना होगा खर्च

Policybazaar introduces monthly mode car insurance policy: कार ओनर्स के इंश्योरेंस की मुश्किल को आसान बनाने के लिए इंडियन इंश्योरेस एग्रीगेटर और मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पॉलिसीबाजार ने 'मंथली मोड' कार बीमा पॉलिसी शुरू की है। ये कार मालिकों को ट्रेडिशनल एनुअल कार बीमा योजनाओं के लिए एक फ्लेग्जिबल और सुविधाजनक ऑप्शन रहेगा। मंथली मोड कार बीमा पॉलिसी ग्राहकों को या तो स्टैंडअलोन OD पॉलिसी के रूप में या एक व्यापक पॉलिसी के शॉर्ट-टर्म OD घटक के रूप में शॉर्ट-टर्म आउन डैमेज (OD) बीमा खरीदने का ऑप्शन प्रदान करती है।
एक व्यापक पॉलिसी का थर्ड पार्टी (TP) कम्पोनेंट पूरी पॉलिसी ड्यूरेशन के लिए सक्रिय रहेगा और इसे छोटी ड्यूरेशन में विभाजित नहीं किया जा सकता है। यह सुनिश्चित करता है कि OD कवरेज के लिए फ्लेग्जिबल प्रदान करते हुए TP कवरेज लगातार बना रहे। चलिए आपको मंथली मोड पॉलिसी की मुख्य विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।
ये भी पढ़ें... डिमांड हो तो इस कार के जैसी, हर बार बन रही नंबर-1; जानिए इसका नाम
कवरेज ड्यूरेशन: मंथली मोड पॉलिसी केवल सिलेक्टेड महीने के लिए कवरेज प्रदान करेगी। प्रत्येक ड्यूरेशन के आखिर में अगले महीने के लिए एक यूनिक पॉलिसी नंबर वाली एक नई पॉलिसी जारी की जाएगी, जिससे लगातार कवरेज सुनिश्चित होगा।
अंडरराइटिंग गाइडलाइन: शुरुआती 12 महीने की ड्यूरेशन के दौरान मंथली मोड के तहत खरीदी गई पॉलिसियों के लिए पॉलिसी अंडरराइटिंग गाइडलाइन को चेंज नहीं किया जा सकेगा।
बीमित घोषित मूल्य (IDV): वाहन का IDV पहले 12 पॉलिसी रीन्यूवल के लिए स्थिर रहेगा, लेकिन इसमें एंडोर्समेंट मामलों शामिल नहीं होंगे। स्टैंडर्ड IDV डेप्रिसिएशन 13वें रीन्यूवल से लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... सेगमेंट से ओला का दबदबा खत्म, बजाज बनी नंबर-1, लेकिन इसे मिली 617% की ग्रोथ
नो क्लेम बोनस (NCB): यदि पॉलिसी ड्यूरेशन के अंदर कोई दावा किया जाता है, तो NCB पहले साल के लिए तय रहता है। हालांकि, भुगतान में चूक करने वाले पॉलिसीधारक अपने संचित NCB को खो देंगे, जिससे अगली पॉलिसी के लिए अधिक प्रीमियम देना होगा। 12 महीनों के बाद, NCB शून्य पर रीसेट हो जाएगा।
पेमेंट के लिए ई-मैंडेट: ग्राहक UPI या नेट बैंकिंग ई-मैंडेट के माध्यम से ऑटो-डेबिट निर्देश आसानी से सेट कर सकते हैं, जिससे परेशानी मुक्त और समय पर प्रीमियम भुगतान सुनिश्चित होता है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS