Porsche India Sales : 2023 में जमकर बिकी पोर्शे की कारें, 1.61 करोड़ की ये स्पोर्ट्स कार सबसे आगे

Porsche Taycan
X
Porsche Taycan
पोर्शे इंडिया ने भारत में साल 2023 में अपनी कारों की खूब ब्रिकी की। इनमें 1.61 करोड़ की टायकन भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर।

Porsche India Sales : लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारत में साल 2023 में 914 यूनिट्स बेच दी। सालाना आधार पर यह 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पोर्शे इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने सबसे ज्यादा 113 टायकन की डिलीवरी करते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है। वहीं, 2023 में 911 मॉडल की रिकॉर्ड 65 यूनिट्स की सप्लाई की है।

पोर्शे इंडिया के निदेशक (ब्रांड) मैनोलिटो वुजिकिक ने कहा कि 2023 पोर्शे इंडिया के लिए एक और मजबूत साल रहा है, जहां हर मॉडल की बिक्री ने हमारे उत्साहजनक परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इससे 2024 के लिए अच्छी नींव रखी गई है, जिसमें कई नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। कंपनी के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में पुणे और हैदराबाद में नए शोरूम खोले जाएंगे।

गौरतलब है कि साल 2023 में पोर्श की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टायकन की कीमत 1.61 करोड़ रुपए से शुरू होती है। 2.44 करोड़ रुपए तक जाती है। यह कुल 7 वेरिएंट- स्टैंडर्ड टायकन, टायकन 4एस, टायकन 4 एस क्रॉस टूरिज़्मो, टायकन जीटीएस, टायकन टर्बो, टायकन टर्बो क्रॉस टूरिज़्मो और टायकन टर्बो एस में उपलब्ध है।

टायकन में सिंगल और ड्यूल मोटर वेरिएंट्स आते हैं। इसके सिंगल मोटर वेरिएंट में 79.2kWh बैटरी है जबकि ड्यूल मोटर वेरिएंट में 93.4kWh बैटरी है। इसके सभी वेरिएंट्स की डब्ल्यूएलटीपी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा है। इसका टॉप वेरिएंट- टायकन टर्बो एस सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-100kmph स्पीड हासिल कर लेता है।

टायकन में 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए सेंटर कंसोल पर थर्ड वर्टिकल स्टेक्ड डिस्प्ले, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18-वे पावर एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट (टर्बो एस में), ऑप्शनल 710 वाट 14-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम (टर्बो एस में) और पावर्ड टेलगेट भी है। बाजार में इसका मुकाबला ऑडी ई-ट्रोन जीटी से है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story