Porsche Car: पोर्शे इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Taycan RWD की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये रखी गई है। पोर्शे ने इस साल जनवरी में 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान टायकन को भारतीय बाजार में पेश किया था, लेकिन उस समय केवल 4S और Turbo वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की गई थी।
Porsche Taycan Facelift: बैटरी, मोटर और रेंज
पोर्शे ने टायकन के सभी वेरिएंट्स में नई बैटरी टेक्नोलॉजी और हल्के इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और बेहतर हो गई है। नई बैटरी पैक की सेल केमिस्ट्री को अपग्रेड किया गया है, जिससे यह एक बार फुल चार्ज होने पर 678 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। Taycan 4S वेरिएंट 510 bhp की पावर जनरेट करता है, जबकि Taycan Turbo वेरिएंट 697 bhp की पावर देता है। हालांकि, Taycan RWD वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस अभी तक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किए गए हैं।
ये भी पढ़ें...नितिन गडकरी का वादा; बोले- 6 महीने के अंदर पेट्रोल कार की कीमत में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार
Porsche Taycan Facelift: नया डिजाइन
पोर्शे ने टायकन के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल पेश किया था। इसके फ्रंट डिजाइन में बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से थोड़ा अलग दिखती है। जर्मन परफॉर्मेंस कार ब्रांड Volkswagen AG के तहत आने वाली इस कार में कंपनी ने एफिशिएंसी सुधारने के लिए नए मोटर्स और बैटरी पैक जोड़े हैं।
Porsche Taycan Facelift: लुक और स्टाइल
टायकन फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट प्रोफाइल को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है, हालांकि इसकी बाकी डिज़ाइन पुराने मॉडल जैसी ही है। इसमें एचडी-मैट्रिक्स हेडलाइट्स दी गई हैं, जो ज्यादा डिटेलिंग के साथ आती हैं। फ्रंट बम्पर में नए एयर वेंट्स जोड़े गए हैं, जबकि रियर प्रोफाइल में नया बम्पर और अपडेटेड टेललाइट डिजाइन शामिल किया गया है। बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए इसमें नए अलॉय व्हील्स और लो-रोलिंग रेजिस्टेंस टायर्स भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें...अप्रैल से 3% महंगी होंगी महिंद्रा की गाड़ियां, 6 कंपनियां पहले ही कर चुकी ऐलान
Porsche Taycan Facelift: इंटीरियर और फीचर्स
पोर्शे टायकन का इंटीरियर हमेशा से ही हाई-टेक फीचर्स से लैस रहा है, और फेसलिफ्ट मॉडल में इसे और अपग्रेड किया गया है। इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए एक एक्स्ट्रा स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, अब टायकन में लेदर-फ्री सीट अपहोल्स्ट्री का विकल्प भी मिलेगा, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बन जाता है।
(मंजू कुमारी)