Logo
Renault India: रेनो इंडिया ने नई रणनीति ‘renault. rethink’ की घोषणा की है। यह योजना भारत में कंपनी की 2027 की अंतरराष्ट्रीय योजना को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Renault India: रेनो ग्रुप के पूर्ण-स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडिएरी रेनो इंडिया ने रेनो डिजाइन सेंटर चेन्‍नई का उद्घाटन करते हुए भारत पर केन्द्रित अपनी नई रणनीति renault. rethink पेश की है। इस रणनीति का मकसद बदलाव लाना है। चेन्नई में नए रेनो डिजाइन सेंटर का उद्घाटन हुआ है, जो बदलाव लाने और ‘भारत में डिजाइन’ के रेनो के सपने को आगे बढ़ाएगा। यह ‘भारत में निर्माण’ के मजबूत आधार पर काम करेगा। खासकर आरएनटीबीसीआई (रेनो निसान टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस सेंटर इंडिया) के करीब होने के कारण यह एक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में भी काम करेगा।

रेनो ग्रुप के चीफ डिजाइन ऑफिसर लॉरेन्‍स वैन डेन एकर ने कहा, ‘‘भारत एक अनूठा और जीवंत देश है। यहां की जरूरतों को समझने, स्थानीय खासियतों को जानने और क्षमताओं का उपयोग करने के लिए एक खास डिजाइन स्टूडियो जरूरी है। चेन्नई का रेनो डिजाइन सेंटर भारतीय बाजार के लिए मॉडल और कॉन्सेप्ट तैयार करेगा, साथ ही रेनो ग्रुप की वैश्विक परियोजनाओं में भी योगदान देगा। यह सेंटर स्थानीय प्रतिभाओं और जानकारी का उपयोग करके रेनो के भविष्य के वाहन समाधान तैयार करेगा। यह रणनीतिक रूप से आरएनटीबीसीआई के पास स्थित है, जिससे डिज़ाइन, इंजीनियरिंग और नवाचार से जुड़ा काम तेज़ी से और मिलकर किया जा सकेगा। 

फ्रेंच कार कंपनी रेनो इंडिया का कहना है कि 2025 उसके लिए एक बदलाव का साल रहा, जिसने कंपनी को आगे बढ़ने की नई दिशा दी। इस साल, भारत जैसे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में उसकी बड़ी उम्मीदें पूरी हुईं। रेनो की ‘renault. rethink’ रणनीति भारत में कंपनी के नए सफर की शुरुआत और उसकी मजबूत व साहसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पहल ग्राहकों और साझेदारों को आमंत्रित करती है कि वे ब्रांड को नए नजरिए से देखें, क्योंकि कंपनी डिजाइन में नवाचार, टेक्‍नोलॉजी में प्रगति और स्थानीयकरण कर रही है। 

रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर वेंकटराम ममिल्‍लापल्‍ले ने कहा, “renault. rethink’ रणनीति की शुरुआत ने भारत में रेनो के लिए एक नया दौर शुरू किया है। हमें इस बात पर गर्व है कि यूरोपीय कार कंपनियों में हम सबसे अधिक "भारतीय" हैं — क्योंकि भारत में हमारे पास सबसे बड़ा शोध एवं विकास केंद्र, निर्माण इकाई, स्थानीय सप्लाई चेन, और अब सबसे बड़ा डिज़ाइन सेंटर भी है। चेन्नई में खोला गया नया डिज़ाइन सेंटर, रेनो के इंटरनेशनल गेमप्लान 2027 में अहम भूमिका निभाएगा।

  • हम अपने ब्रांड, प्रोडक्ट्स और ग्राहक अनुभव को नए ढंग से पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि भारत में बदलती उपभोक्ता जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके। इसी दिशा में, हमने हाल ही में चेन्नई में नया 'R Store' लॉन्च किया है, जिसका यह वैश्विक स्तर पर पहला डेब्यू है। रेनो ने भारत में निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है — अब हमारे वाहनों का 90% से अधिक निर्माण स्थानीय रूप से होता है। इसके अलावा, कंपनी ने RNAIPL संयंत्र का 100% स्वामित्व भी हासिल कर लिया है, जिससे भारत में इसकी पकड़ और मजबूत हुई है।‘’ 

ये भी पढ़ें...ऑटोमोबाइल निर्यात में भारत की बड़ी छलांग, सालभर में दर्ज की 19% ग्रोथ 

रेनो ग्रुप का चेन्नई में सबसे बड़ा R&D सेंटर  
चेन्नई में डिज़ाइन सेंटर और ‘renault. rethink’ रणनीति का लॉन्च, रेनो के इंटरनेशनल गेमप्लान को भारत में लागू करने और यहां ज्यादा ध्यान देने की दिशा में एक अहम कदम है।
 यह कदम रेनो ग्रुप के अपने देश (फ्रांस) में शानदार प्रदर्शन पर आधारित है, जिसने कंपनी के आगे बढ़ने और विस्तार की मजबूत नींव रखी है। 2024 में, रेनो ने अब तक का सबसे अधिक ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.3 बिलियन यूरो अर्जित किया, जो उसके कुल राजस्व का 7.6% है। रेनो का कुल राजस्व भी 7.4% की बढ़ोतरी के साथ 56.2 बिलियन यूरो तक पहुंच गया। 
रेनो ग्रुप का चेन्नई में दुनिया के सबसे बड़े शोध और विकास केंद्रों में से एक है, जिसमें लगभग 10,000 इंजीनियर काम करते हैं। ये इंजीनियर स्थानीय परियोजनाओं में मदद करते हैं और वैश्विक प्रोजेक्ट्स में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। रेनो भारत में बने ऑटो पार्ट्स का इस्तेमाल दुनियाभर के वाहनों के लिए करती है। 

ये भी पढ़ें...चीनी कंपनी ने बाजार में उतारी धांसू इलेक्ट्रिक कार, 1673 किलोमीटर मिलेगी रेज   

नवाचार और बाजार के लिये खास डिजाइन के लिए एक आधुनिक सुविधा
चेन्नई का रेनो डिजाइन सेंटर अब 1500 वर्ग मीटर का है और सबसे नई टेक्‍नोलॉजी से लैस है। इसका आधुनिक माहौल रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देता है। यह रेनो के सबसे उन्नत टेक्नोलॉजी केंद्रों में से एक है। यहाँ 3डी मॉडल जांचने और वर्चुअल रियलिटी अनुभव के लिए एक आकर्षक प्रदर्शनी स्थान, उन्नत सॉफ्टवेयर और डिजिटल टूल्स वाला अगली पीढ़ी का विजुअलाइजेशन स्टूडियो, और ब्रेनस्टॉर्मिंग, को-क्रिएशन व तेज टीमवर्क के लिए एक क्रिएटिव कोलेबोरेशन ज़ोन है। 8.5 मीटर x 2.4 मीटर का बड़ा, हाई-परफॉर्मेंस एलईडी वॉल डिस्प्ले प्रभावशाली और स्पष्ट प्रस्तुतियाँ देता है, जिसका उपयोग स्थानीय और वैश्विक परियोजनाओं के लिए होता है। यहां यूरोपियन और भारतीय डिजाइनों का शानदार मिश्रण है। 

(मंजू कुमारी)
 

5379487