Most popular used cars in 2024: देश के अंदर पुरानी कारों की डिमांड ने नया माइलस्टोन पार कर लिया है। 2024 में 76% लोगों ने अपनी पहली सेकेंड हैंड कार खरीदी। यूज्ड कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म सिंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। कंपनी के मुताबिक, 2023 के मुकाबले इसमें 3% की बढ़ोतरी आई है। इस प्लेटफॉर्म से 26% महिला ग्राहकों ने पुरानी कार खरीदीं। चौंकाने वाली बात ये है कि मारुति से ज्यादा रेनो की सेकेंड हैंड कार की डिमांड ज्यादा रही। खास बात ये है कि सरकार की तरफ से यूज्ड कारों पर टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद भी पिछले साल के पुराने कारों के बिक्री आंकड़े चौंकाने वाले रहे।

रेनो क्विड बनी लोगों की पहली पसंद
साल 2024 में जिस सेकेंड हैंड कार की डिमांड सबसे ज्यादा रही उसमें भी चौंकाने वाले रिजल्ट देखने को मिले हैं। दरअसल, ग्राहकों ने जिस सेकेंड हैंड कार को सबसे ज्यादा खरीदा वो रेनो क्विड है। ये बात अलग है कि नई क्विड की सेल्स में पिछले कुछ सालों से लगातार गिरावट देखने को मिली है। क्विड के अलावा सेकेंड हैंड हुंडई ग्रैंड i10 निओस भी ग्राहकों ने जमकर खरीदा। जबकि मारुति सुजुकी स्विफ्ट इस लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर रही। उसने 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली बलेनो को पीछे छोड़ दिया। बलेनो 2024 में सेकेंड हैंड कारों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें... इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, जानिए फुल चार्ज पर कितनी दौड़ेगी?

पेट्रोल कार सबसे ज्यादा बिकीं
स्पिनी के अनुसार, 2023 में 34 साल की तुलना में 2024 में पुरानी कार खरीदने वालों की औसत आयु घटकर 32 साल हो गई। 82% लोगों ने पेट्रोल गाड़ियों को पसंद किया है, जबकि डीजल कारों का हिस्सा घटकर 12% हो गया है। दूसरी तरफ CNG कार 4% और इलेक्ट्रिक कार की डिमांड 2% पर रही। देश के अंदर यूज्ड कारों की बिक्री में बेंगलुरु, दिल्ली NCR और हैदराबाद सबसे ऊपर रहे। देश के सेकेंड हैंड कार बाजार में हैचबैक कारें अभी भी सबसे ज्यादा पसंद की गईं।

ये भी पढ़ें... डीलर्स के पास पहुंचने लगी ये बजाज की नई मोटरसाइकिल, बुकिंग भी हुई शुरू

यूथ ने सबसे ज्यादा खरीदीं कार
साल 2024 में 76% खरीदार पहली बार सेकेंड हैंड कार के मालिक बने।, जबकि पिछले साल यह 73% था। कुल 4%की वृद्धि ने कार ओनर में बढ़ती रुचि को दिखाया। खास तौर से युवा खरीदारों के बीच। सभी पुरानी कार खरीदारों में से 76% पहली बार कार के मालिक थे। पिछले साल 22% खरीदारों ने अपनी कारों को अपग्रेड किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12% था। इस तरह 83% की वृद्धि हुई। इसके अलावा, 56% खरीदारों ने फाइनेंसिंग ऑप्शन चुने। जिनमें से अधिकांश (60%) 25 से 30 साल की आयु के थे।

(मंजू कुमारी)