Luxury Car: दुनिया की सबसे लग्ज़री कार ब्रांड्स में शामिल Rolls-Royce ने भारतीय बाजार में अपनी Ghost Series II लॉन्च कर दी है। अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नया मॉडल पहले से ज्यादा आकर्षक और अपडेटेड है। आइए इसकी कीमत और खासियत पर एक नजर डालते हैं।
 
Rolls-Royce Ghost: कीमत और खासियतें
रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II का रिफ्रेश मॉडल एक साल पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत ₹8.95 करोड़ से ₹10.19 करोड़ (एक्स-शोरूम) के बीच है। कंपनी ने इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। इसका डिजाइन अपडेटेड Rolls-Royce Cullinan से प्रेरित है।

Rolls-Royce Ghost Series II: डिजाइन
फेसलिफ्टेड Rolls-Royce Ghost के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए। 
फ्रंट लुक: नई छोटी ग्रिल फ्रंट बंपर के नीचे दी गई है, और किनारों पर DRLs लगाए गए हैं।
रियर लुक: रियर प्रोफाइल में क्लासिक घोस्ट-शेप्ड LED टेललैंप्स, ब्रेक लैंप, DRLs, टर्न इंडिकेटर और रिवर्स लाइट शामिल हैं। इसका लुक बेहद क्लासी और बोल्ड है, जो प्रीमियम डिजाइन का अनुभव कराता है।

ये भी पढ़ें...नए साल पर भारत में लॉन्च होगी एमजी की धांसू कार, फुल चार्ज पर 500+ km भरेगी फर्राटा

Rolls-Royce Ghost: इंटीरियर
इस लग्ज़री सेडान के इंटीरियर की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें कुछ उल्लेखनीय अपडेट किए गए हैं। डैशबोर्ड पर एक नया ग्लास पैनल जोड़ा गया है, जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाता है। साथ ही, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को पहले से अधिक मॉडर्न और एडवांस बनाया गया है। पीछे बैठे यात्रियों की सुविधा के लिए स्ट्रीमिंग डिवाइस कनेक्टिविटी का फीचर भी जोड़ा गया है, जो इसे और भी आरामदायक और तकनीकी रूप से उन्नत बनाता है।

ये भी पढ़ें...Wagon R को पछाड़कर ये मारुति कार बनी नंबर-1, सिर्फ 11 महीने में 1.74 लाख लोगों ने खरीदा

Rolls-Royce Ghost: पावरट्रेन
फेसलिफ्टेड मॉडल में वही दमदार इंजन दिया गया है, जो मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल होता है। इसमें 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगाया गया है, जो 563 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है, जो इस लग्ज़री सेडान को बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्मूद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

Rolls-Royce की कारें अपने यूनिक हैंड पेंट डिज़ाइन और अल्ट्रा-लग्जरी अनुभव के लिए जानी जाती हैं। इसके अधिकतर ग्राहक अपनी कार को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कराते हैं, जो इसे और भी खास बनाता है।

(मंजू कुमारी)