New Bike: रॉयल एनफील्ड 250cc बाइक पर कर रही है काम, अगले 2 से 3 साल में हो सकता है लॉन्च

New Bike: दुनिया की मशहूर आटो कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने नए 250cc इंजन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है और इसका पहला मॉडल 2026-27 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हंटर 350 के लॉन्च के साथ रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहुंच को विस्तार दिया और अपने ब्रांड को कीमत और साइज के मामले में पहले से ज्यादा सुलभ बना दिया है। अब ऐसा लगता है कि कंपनी इस दिशा में और आगे बढ़ना चाहती है। भविष्य के मॉडलों के लिए एक बिल्कुल नए 250cc इंजन प्लेटफॉर्म पर काम जारी है।
जानकारी के अनुसार, नया 250cc प्लेटफॉर्म रॉयल एनफील्ड में कई साल से विचाराधीन था, लेकिन अब इसे मंजूरी मिल गई है। आंतरिक रूप से V प्लेटफॉर्म के रूप में कोडनेम दिया गया। यह 250cc मोटर संभवतः लागत को कम रखने के लिए सरल और सीधा आर्किटेक्चर होगा। ऐसे में हम कह सकते हैं कि यह तकनीकी रूप से 350cc एयर-कूल्ड मोटर्स के करीब होगा न कि नए लिक्विड-कूल्ड शेरपा 450 की तरह।
रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन और मॉडल डिटेल
- इस नए मॉडल लाइन को रॉयल एनफील्ड ब्रांड को अधिक सुलभ बनाने के लिए हरी झंडी दी गई है, खासकर जब से BS6 मानदंड लागू होने के बाद कीमतें बढ़ गई हैं। यह 250cc प्लेटफॉर्म उन युवाओं को आकर्षित करेगा, जो कम कीमत पर रॉयल एनफील्ड ब्रांड में एंट्री करना चाहते हैं।
- रॉयल एनफील्ड इस नए 250cc इंजन के साथ एक हाइब्रिड ऑप्शन की भी टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, फिलहाल यह प्रोडक्शन मॉडल के लिए कुछ भी शुरू करने के बजाय सख्ती से एक इंजीनियरिंग प्रैक्टिस है। कावासाकी के पास बिक्री के लिए एकमात्र निंजा 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल है।
ऐतिहासिक रूप से 250cc रॉयल एनफील्ड का उदाहरण
क्लिपर ('50s - '60s में बनी) और मूल '65 कॉन्टिनेंटल GT 250 जैसी बाइक्स प्रमुख उदाहरण हैं। पहला 250cc V-प्लेटफॉर्म बाइक 2026-27 के आसपास सामने आएगा और यह रॉयल एनफील्ड के स्वामित्व में प्रवेश का प्रमुख एंट्री प्वाइंट साबित होगा।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS