Royal Enfield 350 Price In 1986: बुलेट और थार का भौकाल तो गजबे देखने को मिलता है। लोग इसे खरीदने के लिए क्या नहीं करते हैं। जिसके पास थोड़े पैसे कम होते हैं वे बुलेट पर चढ़ना पसंद करते हैं और थार वाला गदर बुलेट के जरिए काटते हैं। वैसे तो आज के समय में Royal Enfield के कई वेरिएंट मौजूद हैं जिसकी कीमत 3 से 4 लाख रुपये तक भी है। हालांकि यहां हम Royal Enfield के 350CC वाले मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं जिसे आज के समय में खरीदने के लिए लोगों को लगभग 2 लाख से भी अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसमें मिड और टॉप मॉडल की कीमतें और अधिक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1986 में यानी 37 साल पहले Royal Enfield 350 की कीमत क्या थी?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 37 साल पहले की Royal Enfield 350 की कीमत की एक बिल प्रसारित हो रही है, जिसे देखकर हर कोई चौंक जा रहा है। यकीन मानिए अगर आपने भी अभी तक 37 साल पुरानी रॉयल एनफील्ड की कीमत जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। अगर आप युवा हैं तो आप तो इसपर और भी भरोसा नहीं करेंगे। जी हां, 37 साल पहले रॉयल एनफील्ड की कीमत आज की कीमत की तुलना में 10 गुणा से भी कम थी। 1980 के दशक में इस बाइक की कीमत इतनी कम थी कि आज के समय में आप इतने पैसे में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन भी नहीं खरीद सकते हैं।
37 साल पहले रॉयल एनफील्ड 350 की क्या थी कीमत?
1986 में खरीदी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर इस बाइक की कीमत को बताया गया है। वायरल हो रहे बिल के मुताबिक, 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत मात्र 18,700 रुपये थी। 1986 की यह 37 साल पुरानी बाइक, झारखंड स्थित संदीप ऑटो कंपनी की बताई जा रही है।
वर्तमान में इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसे खरीदने के लिए आपको 2 लाख रुपये से भी ज्यादा भी खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि, जिस तरह रॉयल एनफील्ड का भौकाल 37 साल पहले रहा करता था उसी प्रकार लोग आज भी इसे खूब पसंद करते हैं। लड़के हों या लड़कियां रॉयल इंफिनिल्ड को हर कोई लाइक करता है।