Royal Enfield Classic 650: कंपनी ने बढ़ा दिया इस मोटरसाइकिल का इंतजार, जानिए अब कब लॉन्च होगी?

Royal Enfield Classic 650
X
Royal Enfield Classic 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के लिए ग्राहकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया है।

Royal Enfield Classic 650 Launch In India Delayed: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के लिए ग्राहकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया है। इसकी लॉन्चिंग अब फरवरी के आखिर या मार्च की शुरुआत में हो सकती है। खास बात ये है कि कंपनी के चुनिंदा डीलर्स ने इसके लिए अनऑफिशियली बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है। वैसे, कंपनी ने बीते साल नवंबर में इस पर से पर्दा उठा दिया था। ये क्लासिक 350 का शक्तिशाली वर्जन है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की स्टाइलिंग और डिजाइन क्लासिक 350 की तरह ही है। इसमें टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पोक रिम्स और न्यूट्रल राइडिंग ट्राइएंगल के साथ रेट्रो डिजाइन मिलता है। सभी लाइट्स गोलाकार और हेडलैंप एक LED यूनिट से लैस हैं। मोटरसाइकिल को सिंगल सीट के साथ-साथ पिलियन सीट के ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... लोगों को इस 7-सीटर का CNG से ज्यादा पसंद आ रहा ये मॉडल, कंपनी ने किया खुलासा

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का इंजन
क्लासिक 650 के इंजन की बात करें तो ये 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है। इस मोटरसाइकिल में 14.8-लीटर कैपेसिटी वाला बड़ा पेट्रोल टैंक भी दिया है। इस मोटरसाइकिल को 4 कलर ऑप्शन टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और ब्लैक क्रोम में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें... सेगमेंट में सबसे कम हो सकती है इसकी कीमत, कंपनी ने कर दिया इशारा

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत
इसमें क्लासिक 350 के जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिया है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर दिए हैं। इसकी सीट की ऊंचाई 800mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 154mm है। इस मोटरसाइकिल का वजन 243Kg है। इस तरह ये कंपनी के लाइनअप का सबसे भारी मॉडल भी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 3.50 लाख रुपए हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story