Electric Bike: रॉयल एनफील्ड ने पेटेंट कराया अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का डिज़ाइन, तस्वीरों से खुलासा

Royal Enfield electric bike
X
डिज़ाइन पेटेंट के दाखिल होने के साथ ही इस रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग निकट होती दिख रही है। (तस्वीरें-इंटरनेट)
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक में गर्डर फोर्क और यूनिक फ्रेम डिजाइन जैसे एडवांस डिजाइन एलिमेंट्स शामिल होंगे। इसका डिज़ाइन क्लासिकल स्टाइल्ड बॉबर जैसा दिखता है।

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के मुकाबले में शामिल होने के लिए कमर कस रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का डिज़ाइन पेटेंट इमेज के तौर पर सामने आया, जिसमें बहुत ही दिलचस्प और अनोखे एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। यह डिज़ाइन कई खासियतों के साथ आ सकता है जैसे:-

1) फॉर्म फैक्टर:
इस बाइक का डिज़ाइन एक क्लासिकल स्टाइल्ड बॉबर जैसा दिखता है, जिसमें आगे की ओर लंबा खिंचा हुआ हिस्सा, एकल सीट और खुला हुआ पिछला फेंडर शामिल है। हालांकि, साड़ी गार्ड की मौजूदगी से यह स्पष्ट होता है कि इसमें पिलियन सीट की भी व्यवस्था होगी।

2) चेसिस और फ्रेम:
चेसिस डिज़ाइन पूरी तरह से अनोखा है, जिसमें 'फ्यूल टैंक' क्षेत्र के ऊपर फ्रेम का लूप होना शामिल है। इस उत्पादन मोटरसाइकिलों की दुनिया में ऐसा डिज़ाइन दुर्लभ है। इसके अलावा, गिर्डर फोर्क का उपयोग किया गया है, जो लगभग एक सदी पहले की क्लासिक मोटरसाइकिलों से प्रेरित है।

3) बैटरी और मोटर का इंटीग्रेशन:
बैटरी पैक फ्रेम का एक सबसे मुश्किल हिस्सा है, जिसमें बैटरी केसिंग और मोटर हाउसिंग को एक यूनिट में इंटीग्रेट किया जाता है। यह डिज़ाइन हार्ले-डेविडसन की इलेक्ट्रिक सब्सिडियरी, लाइववायर के S2 मॉडल्स के समान है।

4) ड्राइव और सस्पेंशन:
इस बाइक में दाईं ओर बेल्ट ड्राइव, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और ब्रेस्ड स्विंगआर्म शामिल हैं, जो कास्ट एल्युमीनियम का प्रतीत होता है। हालांकि पिछला सस्पेंशन दिखाई नहीं देता, करीब से देखने पर पता चलता है कि ऊपरी स्विंगआर्म तत्व से जुड़ा हुआ एक मोनोशॉक है।

5) 2025 में आरई बाइक की लॉन्चिंग:
डिज़ाइन पेटेंट के दाखिल होने के साथ ही इस रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग निकट होती दिख रही है। उम्मीद है कि 2025 में पहला L-प्लेटफॉर्म मॉडल बाजार में देखने को मिल सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story