Logo
Bike Sales: रॉयल एनफील्ड की इस उपलब्धि में 650cc कॉन्टिनेंटल GT, इंटरसेप्टर, Super Meteor और शॉटगन मॉडल्स ने अहम हिस्सेदारी हासिल की है।

Bike Sales: मिडसाइज मोटरसाइकिल बाजार के अलग मुकाम हासिल कर चुकी रॉयल एनफील्ड ने FY2025 की पहली तिमाही में कुल 2,04,686 बाइक सेल की हैं। जो पिछले साल की बिक्री से सिर्फ 1 फीसदी कम है, लेकिन कंपनी ने भारत में 500-800 सीसी बाइक बाजार में शानदार ग्रोथ दर्ज की है।

रॉयल एनफील्ड के चार 650cc मॉडल्स - Continental GT 650, Interceptor 650, Super Meteor 650 और Shotgun 650 की मजबूत डिमांड बनी हुई है, जिससे कंपनी की बिक्री में बड़ी गिरावट को रोका जा सका है। कंपनी के पास इस प्लेटफॉर्म के कई मॉडल्स पाइपलाइन में हैं और अगले दो मॉडल Classic 650 और Interceptor Bear 650 हैं।

लेटेस्ट इंडस्ट्रियल होलसेल डेटा सामने आया  
SIAM के ताजा इंडस्ट्रियल होलसेल डेटा के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में चेन्नई स्थित कंपनी की 500-800cc बाइक्स की बिक्री सालाना आधार पर 79% बढ़कर 11,943 यूनिट्स हो गई, जिससे रायल एनफील्ड को इस सेगमेंट में 96 फीसदी हिस्सेदारी हासिल हुई। 500-800cc सब-सेगमेंट ही इकलौता ऐसा क्षेत्र है, जहां रॉयल एनफील्ड ने ग्रोथ रिकॉर्ड की है। 250-350cc सेगमेंट में इसकी बिक्री सालाना आधार पर 3% घटकर 1,83,450 यूनिट रह गई और इसकी बाजार हिस्सेदारी 94 प्रतिशत रही। इसी प्रकार 350-500cc सेगमेंट में जहां इसके पास Scram 411 और नई Himalayan 450 है, बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 9,293 यूनिट रही। 

कावासाकी, ट्रायम्फ और होंडा की कितनी सेल?

  • इंडिया कावासाकी मोटर्स 184 यूनिट और 74 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 350-500cc कैटेगरी में दूसरे स्थान पर है। कंपनी फिलहाल इस रेंज में Ninja 650, Versys 650, Vulcan S, Z650, Z650RS और ZX-6R बेचती है। 
  • कावासाकी से बीस यूनिट पीछे ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया है, जिसे अब बजाज ऑटो द्वारा मैनेज किया जाता है। इसने Trident 660 और Tiger Sport 660 बेची है और 162 यूनिट्स के साथ 238 प्रतिशत सालाना ग्रोथ दर्ज की है। 
  • होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 78 यूनिट Transalp XL750 के साथ चौथे स्थान पर है, इसके बाद सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया 36 यूनिट्स V-Strom 800DE के साथ है।

मिडसाइज मोटरसाइकिल सेगमेंट्स में 500-800cc कैटेगरी ने सबसे अधिक सालाना 81 प्रतिशत ग्रोथ देखी है। जबकि 350-500cc सेगमेंट में 73 प्रतिशत और 250-350cc सेगमेंट में 3.50 प्रतिशत की गिरावट आई है।

(मंजू कुमारी) 

5379487