Logo
Royal Enfield: एक इवेंट में गुरिल्ली 450 नए अपग्रेड्स के साथ प्रदर्शित की गई। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को 2 नए कलर के साथ उतारा है, जिसमें एक कलर ‘Peix Bronze’ है।

Royal Enfield: देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी दमदार बाइक Guerrilla 450 को नए रंगों में पेश किया है। इसे ड्रिफ्ट और ड्रैग के एक्शन-पैक्ड शो ‘जनरेशन स्पीड 2025’ में प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर कंपनी ने बाइक में कुछ अपग्रेड्स भी किए हैं। Guerrilla 450 को ‘Peix Bronze’ नामक नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इससे पहले Motoverse 2024 में इसे सफेद हाइलाइट्स के साथ मैट शेड में प्रदर्शित किया गया था। इस शहरी रोडस्टर की मस्कुलर अपील को और भी बेहतर बनाया गया है, जो ब्लैक एलॉय व्हील्स, फॉर्क ट्यूब्स, गेटर्स और हेडलैंप केसिंग के साथ आता है।

नए कलर ऑप्शन और बुकिंग डिटेल्स

  • Guerrilla 450 को ‘Smoke Silver’ कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है। इस बाइक में कंपनी का TFT ट्रिपर डैश भी दिया गया है, जो एक स्टैंडर्ड फीचर के रूप में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
  • Tripper Dash कंपनी की इन-हाउस विकसित, फुल-फीचर्ड TFT डिस्प्ले है, जो राइडर्स को नेविगेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिखाने के लिए डिजाइन की गई है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि 10 मार्च 2025 से टेस्ट राइड और रिटेल सेल्स भी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...हरियाणा में मारुति सुजुकी का तीसरा प्लांट, खरखौदा में कारों का प्रोडक्शन शुरू 

जनरेशन स्पीड 2025 में दिखी ताकत
Royal Enfield ने जनरेशन स्पीड 2025 में Guerrilla 450 की वर्सेटिलिटी को प्रदर्शित किया। यह एक ऐसा इवेंट है, जिसमें अपडेटेड कलर्स और फीचर्स के साथ नई बाइक्स को पेश किया जाता है। इस ड्रिफ्ट स्टंट शो में Guerrilla 450 की क्षमता और परफॉर्मेंस को दिखाया गया, जिससे यह साबित हुआ कि यह बाइक शहरी और ऑफ-रोड दोनों परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें...डुकाटी ने भारत में लॉन्च की DesertX Discovery एडवेंचर बाइक, जानें फीचर्स और प्राइस 

Guerrilla 450 के दमदार फीचर्स
गुरिल्ला 450 में 452cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया गया है, जो 8000 RPM पर 39.47 बीएचपी की अधिकतम पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Guerrilla 450 अपनी शानदार परफॉर्मेंस, दमदार डिजाइन और नए कलर ऑप्शंस के साथ एडवेंचर और स्टाइल को पसंद करने वाले राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

5379487