Logo
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की सर्वाधिक बिकने वाली इंटरसेप्टर अब 750cc इंजन के साथ नजर आई है, जिस पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा है।

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड नए साल 2025 में अपनी लाइअप को मजबूती प्रदान करने की तैयारियां में जुटी है। कंपनी भारत में अपनी नई 750cc इंजन वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने पर तेजी से काम कर रही है। पिछले दिनों चेन्नई के पास सड़कों पर कॉन्टिनेंटल जीटी 750 और दक्षिणी यूरोप में हिमालयन 750 की टेस्टिंग के बाद, अब भारत में इंटरसेप्टर 750 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए, जानते हैं नई बाइक की खूबियां...

Interceptor 750 की इंजन कैपेसिटी 
स्पाई शॉट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड के नए डेवलप 750cc इंजन से लैस है। इस बड़े इंजन से मौजूदा 650cc मॉडल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन, बढ़ी हुई शक्ति, और उच्च टॉर्क मिलने की उम्मीद है। गियरबॉक्स संभवतः 6-स्पीड यूनिट रहेगा, लेकिन गियर अनुपात को बाइक के नए चरित्र के अनुरूप बदला जा सकता है।

ये भी पढ़ें...लैंड रोवर की नई डिफेंडर एसयूवी में मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स, जानें क्या है प्राइस? 

डिज़ाइन और फीचर्स में बदलाव

  • टैस्टिंग मॉडल में मौजूदा इंटरसेप्टर 650 की तुलना में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं: नया एग्जॉस्ट सिस्टम, नई टेललाइट्स, कॉम्पैक्ट ट्विन मफलर, जो कॉन्टिनेंटल जीटी 750 प्रोटोटाइप के समान हैं।
  • इसके अलावा, इसमें डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो हिमालयन 450, गुरिल्ला 450, और बियर 650 जैसे अन्य रॉयल एनफील्ड मॉडल्स के साथ समानता रखते हैं।

डिज़ाइन लैंग्वेज का संरक्षण
हालांकि इन बदलावों के बावजूद, परीक्षण मॉडल इंटरसेप्टर 650 की समग्र डिज़ाइन लैंग्वेज को बरकरार रखता है। इससे यह संकेत मिलता है कि यह मॉडल मुख्य रूप से नए इंजन की टैस्टिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा है।

ये भी पढ़ें...होंडा 7 जनवरी को लॉन्च करेगी नई गाड़ी, ब्लैक थीम के साथ इसमें मिलेंगे खास फीचर्स 

उम्मीदें और अन्य जरूरी डिटेल्स 
रॉयल एनफील्ड की 750cc इंजन वाली नई मोटरसाइकिलों के बारे में अधिक जानकारी 2025 के अंत तक सामने आने की उम्मीद है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई लाइनअप कंपनी की प्रतिष्ठा को और मजबूत करती है या नहीं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487