Logo
Skoda Auto: वियतनाम के क्वांग निन्ह प्रांत में कुशाक का सीरीज प्रोडक्शन 26 मार्च से शुरू हो चुका है, जबकि स्लाविया का निर्माण इस गर्मी से शुरू होने की योजना है।

Skoda Auto: स्कोडा ऑटो और इसके क्षेत्रीय साझेदार थान्ह कॉन्ग ग्रुप ने वियतनाम के क्वांग निन्ह प्रांत में एक नया प्लांट स्थापित किया है। इस अत्याधुनिक प्लांट में Skoda Kushaq और Skoda Slavia की असेंबली की जाएगी। यह कदम स्कोडा की वैश्विक विस्तार रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी यूरोप के बाहर, विशेष रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है।

भारत से इंपोर्ट सीकेडी किट्स से होगी असेंबली  
नए प्लांट में स्कोडा भारत से Completely Knocked Down (CKD) किट्स आयात कर कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान का उत्पादन करेगी। कुशाक का सीरीज उत्पादन 26 मार्च से शुरू हो चुका है, जबकि स्लाविया का निर्माण इस गर्मी से शुरू होने की योजना है।

उन्नत सुविधाओं से लैस फैक्ट्री
क्वांग निन्ह स्थित इस अत्याधुनिक फैक्ट्री में वेल्डिंग, पेंटिंग और असेंबली की संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें एक उच्च गुणवत्ता वाला कंट्रोल सेंटर, सटीक माप के लिए स्पेशल यूनिट और लगभग दो किलोमीटर लंबा टेस्ट ट्रैक भी शामिल है, जिसे वियतनाम की स्थानीय सड़क परिस्थितियों के अनुरूप डिजाइन किया गया है।

स्कोडा की वियतनाम में विस्तार योजनाएं

  • कंपनी ने सितंबर 2023 में वियतनाम में अपने परिचालन की शुरुआत की थी और यह दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) में फॉक्सवैगन ग्रुप की गतिविधियों का नेतृत्व कर रहा है। यह क्षेत्र अपनी मजबूत विकास संभावनाओं के लिए जाना जाता है।
  • वर्तमान में स्कोडा के वियतनाम में 15 बिक्री केंद्र हैं, जिन्हें 2025 के अंत तक बढ़ाकर 32 किया जाएगा। हनोई में एक नया शोरूम कॉन्सेप्ट और एक्सपीरियंस सेंटर भी खोला गया है। 

तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादन प्रक्रिया
फैक्ट्री में उत्पादन के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें कॉन्टैक्टलेस 3D मापन तकनीक, चार परतों वाली पेंटिंग प्रक्रिया और बॉडी कैविटीज के लिए एंटी-कॉरोजन वैक्स ट्रीटमेंट शामिल हैं। यह अत्याधुनिक सुविधाएं वाहन निर्माण की गुणवत्ता और टिकाऊपन को सुनिश्चित करने में सहायक हैं। इस फैक्ट्री का सबसे बड़ा भाग असेंबली लाइन है, जहां वेल्डिंग और पेंटिंग की प्रक्रियाएं भी संपन्न की जाती हैं, जिससे वाहनों का निर्माण उच्च मानकों के अनुरूप किया जाता है।

ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया 6% लग्जरी EV टैक्स, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

Kushaq और Slavia की विशेषताएं

  • Skoda Kushaq और Skoda Slavia को विशेष रूप से वियतनामी बाजार के लिए लेफ्ट-हैंड ड्राइव सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया है। ये दोनों मॉडल उन्नत सुरक्षा और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने वाले फीचर्स से लैस हैं। इनमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और सिंथेटिक लेदर अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतर बनाती हैं।
  • रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान फैक्ट्री वियतनाम के प्रमुख और आधुनिक बंदरगाहों में से एक के करीब स्थित है, जिससे लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन की प्रक्रिया तेज़ और सुगम होगी।

ये भी पढ़ें...कंपनी इस SUV को वेबसाइट से हटाया, नया मॉडल कर रही लॉन्च; बुकिंग भी शुरू

स्कोडा की भविष्य की योजनाएँ
2025 तक स्कोडा के 32 बिक्री केंद्र होंगे। स्लाविया सेडान का उत्पादन इस गर्मी में शुरू होगा। स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप नए फीचर्स और अपग्रेड्स पेश किए जाएंगे। स्कोडा ऑटो का यह नया प्लांट कंपनी की वैश्विक विस्तार रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजार में इसकी पकड़ को मजबूत करेगा।

(मंजू कुमारी)
 

5379487