Logo
स्कोडा की ऑल न्यू काइलक लॉन्चिंग के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। अपने डिजाइन, फीचर्स और कीमत की वजह से ये ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही है।

Skoda Kylaq Starting Price: स्कोडा की ऑल न्यू काइलक लॉन्चिंग के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। अपने डिजाइन, फीचर्स और कीमत की वजह से ये ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रही है। काइलक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए है। देश के सब 4-मीटर SUV सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा। इतना ही नहीं, ये इन सभी SUVs से कीमत में भी काफी कम है। बता दें कि इसकी बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू करेगी। वहीं, डिलीवरी अगले साल 27 जनवरी से शुरू करेगी। 

Skoda Kylaq Starting Price
Skoda Kylaq Starting Price

स्कोडा काइलक की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपए है। जबकि, महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपए है। यानी ये काइलक से 11,000 रुपए सस्ती है। दूसरी तरफ, हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपए है। यानी काइलक इससे 4,000 रुपए सस्ती है। किआ सोनेट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है। ये काइलक से 9,000 रुपए सस्ती है। टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है। यानी काइलक इससे 10,000 रुपए सस्ती है। वहीं, मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.34 लाख रुपए है। यानी काइलक इससे 44,000 रुपए सस्ती है।

स्कोडा काइलक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> स्कोडा काइलक SUV को 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज शामिल हैं। सभी वैरिएंट में सिंगल इंजन ऑप्शन मिलेगा। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। ये कार 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पकड़ सकती है।

>> स्कोडा काइलक में 6 एयरबैग समेत 25 सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। इसमें सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स भी दिए हैं। स्कोडा इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्रा जनेबा ने कहा कि कंपनी ने देश भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क को अगले साल तक 260 से बढ़कर 350 करने की योजना बनाई है। कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 20.32Km/l का माइलेज देगी।

(मंजू कुमारी)

5379487