Skoda Kylaq: स्कोडा ने कुछ दिन पहले अपनी शानदार एसयूवी Skoda Kylaqको भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमतों को आम आदमी के बजट में रखने की कोशिश की है। यही वजह है कि Skoda Kylaq एसयूवी अब कई ग्राहकों की विश लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इसकी शुरूआत कीमत 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह Maruti Fronx और Kia Sonet जैसे प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देती है।

अगर आप भी Skoda Kylaq खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बुकिंग डेट्स, वेरिएंट्स की संभावित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में... 

1) Kylaq की बुकिंग कब से शुरू?  
Skoda ने कहा है कि Kylaq की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। इसी दिन इसके बाकी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स का भी खुलासा किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Kylaq को क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...2025 में लॉन्च होगी एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट 

2) Kylaq के प्रीमियम फीचर्स
Skoda Kylaq प्राइस रेंज के हिसाब से शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें एलईडी डीआरएल और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। 17 इंच के अलॉय व्हील्स कार के लुक को और आकर्षक बनाते हैं। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हैं। इसे ऑलिव गोल्ड, टोरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट जैसे 5 रंगों में खरीदा जा सकता है।

3) Skoda Kylaq सेफ्टी फीचर्स
स्कोडा ने अपनी नई एसयूवी में सेफ्टी का काफी ध्यान रखा है। इसमें 6 एयरबैग्स, टीपीएमएस, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, हिल-होल्ड असिस्ट और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

ये भी पढ़ें...नए साल में महंगी होंगी लग्जरी बाइक्स, कंपनी ने किया 2.5% प्राइस हाइक का ऐलान

4) Kylaq इंजन और परफॉर्मेंस 
Skoda Kylaq में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह SUV 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों में पेश की जाएगी।

(मंजू कुमारी)