Skoda Kylaq Launch: स्कोडा ने भारतीय बाजार में बुधवार (6 नवंबर) को अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq को लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्कोडा के लोकप्रिय Kushaq प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें कई नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट्स दिए गए हैं जो इसे ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। स्कोडा Kylaq की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अगले साल 27 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी।

स्कोडा Kylaq की मुख्य विशेषताएं...

1) डिजाइन

  • Kylaq का लुक बेहद स्टाइलिश है जिसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और ब्लैक बटरफ्लाई ग्रिल दी गई है। इसके साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स (लोअर वेरिएंट्स में 16-इंच), क्रोम डोर हैंडल्स, और रूफ रेल्स इसके SUV लुक को और प्रभावशाली बनाते हैं। पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटेना और क्रोम में SKODA ब्रांडिंग दी गई है। 
  • स्कोडा की नई एसयूवी की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1783 मिमी और ऊंचाई 1619 मिमी है। इसके अलावा 2566 मिमी व्हीलबेस के साथ 189 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस भी मिल रहा है। 
    Skoda Kylaq launched

2) इंटीरियर और फीचर
Kylaq का इंटीरियर Kushaq के जैसा है, लेकिन इसमें डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे थीम का नया कॉम्बिनेशन दिया गया है। मेन फीचर्स में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स, कीलेस एंट्री और सनरूफ शामिल है।
 

Skoda Kylaq launched

3) सेफ्टी फीचर
स्कोडा Kylaq में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, साथ ही ABS के साथ EBD, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट, TPMS और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी शामिल है, जो इसे सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर बनाता है।

4) इंजन
Kylaq में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 115 PS पावर और 178 Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।
 
5) प्राइस और बुकिंग
स्कोडा Kylaq की बुकिंग्स 2 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी, जबकि डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए है और Skoda Kylaq के सभी वेरिएंट की कीमतें अगले साल 15 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में घोषित की जाएंगी।

6) प्रतिस्पर्धी
Skoda Kylaq का भारतीय बाजार में मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 3XO जैसी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट SUVs से होगा।

(मंजू कुमारी)