Skoda Kylaq Full Price Revealed: स्कोडा ने अपनी सबसे छोटी और एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट SUV काइलक के सभी वैरिएंट की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। जबकि, टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 14.40 लाख रुपए है। कंपनी ने आज से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके कुल चार ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज शामिल है। इस SUV को 7 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें टॉरनेडो रेड, ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, लावा ब्लू, डीप ब्लैक और ऑलिव गोल्ड कलर शामिल है। कंपनी कार पर 3 साल या 1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है।
स्कोडा काइलक की लंबाई में 3,995 mm, चौड़ाई में 1,975 mm और ऊंचाई में 1,575 mm है। इसका व्हीलबेस 2,566 mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 mm है। इसमें क्लास-लीडिंग के साथ 446 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जिसे पीछे की सीटों को मोड़ने पर 1,265 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। इसके मिड-स्पेक सिग्नेचर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल मिलेगा। स्कोडा का दावा है कि काइलक 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पकड़ सकती है।
ये भी पढ़ें... इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के नाम से होगा इवेंट, जानिए इसमें कितनी कंपनी आ रहीं
स्कोडा काइलक के सभी वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल
>> स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो इसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, पावर्ड विंग मिरर, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर शामिल है।
>> बात करें स्कोडा काइलक सिग्नेचर ट्रिम के फीचर्स की तो इसमें क्लासिक के फीचर्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर डिफॉगर, डैश, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, AC वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, USB टाइप-C स्लॉट (सामने), रियर पार्सल शेल्फ और 2 ट्वीटर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... देश में बिकने वाली इस SUV का लोहा निकला मजबूत, भारत NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
>> बात करें स्कोडा काइलक सिग्नेचर+ ट्रिम के फीचर्स की तो इसमें सिग्नेचर के सभी फीचर्स के साथ 6MT और 6AT गियरबॉक्स ऑप्शन, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटो AC, डिजिटल डायल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, डैश इंसर्ट और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।
>> अब बात करें स्कोडा काइलक प्रेस्टीज ट्रिम के फीचर्स की तो इसमें सिग्नेचर+ के सभी फीचर्स के साथ 17-इंच एलॉय, रियर वाइपर, ऑटो-डिमिंग IRVM, पावर्ड सनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट जैसे मॉडल से होगा।
(मंजू कुमारी)