Logo
Skoda Kylaq: स्कोडा Kylaq बुधवार को जियो सिनेमा पर अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है, जबकि इसके 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।

Skoda Kylaq: स्कोडा की नई एसयूवी Skoda Kylaq बुधवार (6 नवंबर) को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय बाजार में यह चेक ऑटोमेकर की सबसे किफायती एसयूवी मानी जा रही है। आइए इसके लॉन्च से पहले अब तक सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नज़र डालते हैं।

1) डिजाइन
लॉन्च से पहले Skoda India ने Kylaq SUV का एक टीजर जारी किया है, जिसे मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के सहयोग से बनाया गया है। टीजर में SUV के पीछे की तरफ Kylaq बैजिंग, मॉडर्न टेल लैंप और आकर्षक हेडलैंप के साथ बेहतरीन डिजाइन को दिखाया गया।

2) फीचर्स
Skoda Kylaq के इंटीरियर का डिज़ाइन स्कोडा की कुशाक SUV और स्लाविया सेडान से प्रेरित है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल रियर एसी वेंट, दोनों तरफ Type-C यूएसबी पोर्ट और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।

3) सेफ्टी
Skoda Kylaq को MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। सेफ्टी के लिहाज से इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की संभावना है, जैसा कि स्कोडा की कुशाक और स्लाविया जैसी कारों को भी मिली है।

4) इंजन और परफॉरमेंस
यह Sub-4 Compact SUV स्कोडा की सबसे किफायती कार होगी। इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 114bhp की शक्ति और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड AMT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT के विकल्प में खरीदा जा सकेगा।

5) मुकाबला
इस सेगमेंट में Skoda Kylaq का मुकाबला खासतौर से Maruti Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue, Toyota Taisor, Maruti Fronx, और Mahindra XUV300 जैसी किफायती SUVs से होगा। उम्मीद है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए से कम होगी।

(मंजू कुमारी)
 

5379487