Steelbird Smart Helmet: स्लीटबर्ड (Steelbird) ने अपने स्मार्ट हेलमेट की न्यू फाइटर सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के हेलमेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनसाइड स्पीकर्स, एंटी फॉग शील्ड, LED लाइट, नेविगेशन के साथ बहुत मिलेगा। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 2999 रुपए है, जो टॉप मॉडल की कीमत 5759 रुपए तय की गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हेलो स्मार्ट हेलमेट सीरीज से होगा। जिसकी कीमत 4,999 रुपए से शुरू है। ये डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (DOT) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के डुअल सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फाइटर हेलमेट को ऑथराइज्ड स्टीलबर्ड हेलमेट रिटेल सेलर्स और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
डुअल सेफ्टी सर्टिफिकेशन
इस स्मार्ट हेलमेट सीरीज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें हाई इम्पैक्ट वाले थर्मोप्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद मजबूत और डुरेबल बनाता है। साथ ही, ये राइडर को सेफ रखने के लिए मैक्सिमम प्रोटेक्शन भी देता है। ये डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (DOT) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के डुअल सर्टिफिकेशन के साथ आता है। सेफ्टी को प्राथमिकता देने के साथ अपने डायनामिक एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम के साथ आता है। इससे राइडर के लिए टू-व्हीलर चलाने का एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाता है। इसके वेंटिलेशन सिस्टम की मदद से राइडिंग के दौरान सिर ठंडा रहता है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी
फाइटर हेलमेट में V5.2 स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके साथ इसमें स्पीकर्स और माइक भी दिया है। हेलमेट में वॉयस कमांड के साथ नेविगेशन और नाइट राइडिंग के लिए LED लाइट ब्लिंकर मिलते हैं। राइडर इन लाइट को बदल भी सकता है। रात के समय पीछे आने वाले राइडर को ये अलर्ट देता है। इसमें 1200mAh की बैटरी मिलेगी। ये 48 घंटे का टॉक टाइम और 110 घंटे का स्टैंडबाय टाइम बैकअप देती है। फाइटर हेलमेट सभी राइडर के लिए एकदम बढ़िया फिटिंग को सुनिश्चित करता है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें नोज प्रोटेक्टर भी मिलता है।
हेलमेट में सनशील्ड भी मिलेगी
फाइटर हेलमेट में एक सनशील्ड भी मिलती है। जो कड़ी धूप में राइडिंग आसान बनाती है। फॉगिंग से बचाव के लिए फाइटर हेलमेट एंटी फॉग शील्ड पिन लॉक-30 और पिन लॉक-70 के साथ उपलब्ध है। हेलमेट में पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइजर और माइक्रो-मीट्रिक बकल मिलता है, जो सेफ्टी को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। इसका क्विक-रिलीज वाइजर मैकेनिज्म आसानी से वाइजर रिप्लेसमेंट की अनुमति देता है। फाइटर सीरीज हेलमेट को तीन साइज मिडियम (580mm), लार्ज (600mm), और XL (620mm) साइज में आता है।
(मंजू कुमारी)