Logo
जून में जिन कारों को सबसे ज्यादा खरीदा गया, उसके टॉप-10 मॉडल की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में एक बार फिर SUV ने हैचबैक को डोमिनेट करने का काम किया है।

Top-10 Car June 2024: जून में जिन कारों को सबसे ज्यादा खरीदा गया, उसके टॉप-10 मॉडल की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में एक बार फिर SUV ने हैचबैक को डोमिनेट करने का काम किया है। टाटा पंच एक बार फिर देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। इसने मारुति स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया। टॉप-10 में जिन SUVs का दबदबा दिखा उसमें पंच के साथ हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा नेक्सन शामिल रही। खास बात ये रही कि नेक्सन भी भी टॉप-10 में एंट्री हो चुकी है। इसमें मारुति के सबसे ज्यादा 6 मॉडल शामिल रहे।

Top Selling Car June 2024
Top Selling Car June 2024

टॉप-10 कारों की सेल्स की बात करें तो टाटा पंच 18,238 यूनिट के साथ नंबर-1 पर रही। वहीं, इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट 16,422 यूनिट, हुंडई क्रेटा 16,293 यूनिट, मारुति सुजुकी अर्टिगा 15,902 यूनिट, मारुति सुजुकी बलेनो 14,895 यूनिट, मारुति सुजुकी वैगनआर 13,790 यूनिट, मारुति सुजुकी डिजायर 13,421 यूनिट, मारुति सुजुकी ब्रेजा 13,172 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,307 यूनिट और टाटा नेक्सन 12,066 यूनिट के साथ इस लिस्ट में शामिल रहीं।

पिछले 6 महीने के दौरान टाटा पंच की सेल्स का आंकड़ा 1 लाख यूनिट के पार पहुंच गया। जनवरी 2024 में 17,978 यूनिट, फरवरी 2024 में 18,438 यूनिट, मार्च 2024 में 17,547 यूनिट, अप्रैल 2024 में 19,158 यूनिट, मई 2024 में 18,949 यूनिट और जून 2024 में 18,238 यूनिट बिकीं। यानी इन 6 महीने के दौरान इसकी कुल 111,228 यूनिट बिकी। इन 6 महीने के दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 18,538 यूनिट की रही। बता दें पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर इंजन दिया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

(मंजू कुमारी)

CH Govt mp Ad
5379487