Suzuki Motorcycle: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने स्कूटर और बाइक लाइनअप को अपडेट किया है। अब कंपनी के सभी टू-व्हीलर OBD 2B कंप्लायंट के साथ उपलब्ध हैं। इस अपडेट में Suzuki Avenis, Suzuki Burgman Series (Burgman Street और Burgman Street EX) शामिल हैं। इसके अलावा बाइक सेगमेंट में V-Strom, GIXXER SF 250, GIXXER 250, GIXXER SF और GIXXER भी इस नए अपडेट के साथ आ रहे हैं। ग्राहक अब कंपनी के किसी भी डीलरशिप पर जाकर इन नए अपग्रेडेड मॉडल्स को खरीद सकते हैं।
Suzuki Avenis स्पेशल एडिशन नए कलर में
Suzuki Avenis: यह स्कूटर 124.3cc, 4-स्ट्रोक इंजन के साथ आता है, जो 8.7 पीएस पावर और 10 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी और एडवांस फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹93,200 (स्टैंडर्ड वेरिएंट) और ₹94,000 (स्पेशल एडिशन) है।
ये भी पढ़ें...7 एयरबैग्स के साथ भारत में उपलब्ध धांसू कारें, जिन्हें मिली हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Suzuki Burgman Series की कीमत और फीचर्स
Suzuki Burgman Series: OBD 2B कंप्लायंट के साथ अपडेट किए गए Burgman Street और Burgman Street EX में 124cc, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। Burgman Street 8.5 पीएस पावर और 10 न्यूटन मीटर टॉर्क, जबकि Burgman Street EX 8.6 पीएस पावर और 10 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। अतिरिक्त फीचर्स में इंजन ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, साइलेंट स्टार्टर सिस्टम और 12-इंच के व्हील्स (EX वेरिएंट में) शामिल हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: ₹95,800 (Burgman Street) और ₹1,16,200 (Burgman Street EX) है।
ये भी पढ़ें...रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की जांच शुरू, सेल्स डेटा में दिखा था बड़ा अंतर
नए अपडेट के साथ, Suzuki अब और अधिक एफिशिएंट और पर्यावरण-अनुकूल स्कूटर और बाइक लेकर आई है, जिससे राइडर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अनुभव मिलेगा।
(मंजू कुमारी)