Logo
टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी इसे 7 जून को लॉन्च करने वाली है। यानी इसकी लॉन्चिंग का काउंटडाउन अब कुछ 5 दिन का ही बचा है।

Tata Altroz Racer Brochure Leaks: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज रेसर का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, कंपनी इसे 7 जून को लॉन्च करने वाली है। यानी इसकी लॉन्चिंग का काउंटडाउन अब कुछ 5 दिन का ही बचा है। ऐसे में इस कार से जुड़ी डिटेल अब सामने आने लगी है। कंपनी के डीलर्स ने इसकी अनऑफिशियल प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इसके लिए कंपनी 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट ले रही है। अब इसका ब्रोशर लीक हो गया है। इसके मुताहबिक इसे 3 वैरिएंट R1, R2 और R3 में लॉन्च करेगी। इसमें R का मतलब रेसर से होगा। वहीं, इसे तीन कलर्स ऑप्शन एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे में खरीद पाएंगे। हालांकि, इसमें अन्य कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।

अल्ट्रोज रेसर में मिलेगा टर्बो इंजन
कंपनी ने अल्ट्रोज रेसर को दमदार इंजन से लैस किया है। इसमें टाटा ने नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110Ps पावर और 140Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। कुल मिलाकर नया इंजन स्पीड के मामले में मौजूदा अल्ट्रोज से बेहद पावरफुल होगा।

अल्ट्रोज रेसर के स्पेसिफिकेशंस
अल्ट्रोज रेसर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें LED DRLs, प्रोजेक्टर हेड लैंप, फ्रंट फॉगलैंप, रियर डीफॉगर, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, एलॉय व्हील और वॉश के साथ रियर वाइपर मिलेगा। इसके केबिन में लेदरेट सीट्स, 26.03cm फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.16cm डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट चाबी भी मिलेगी। साउंड के लिए इसमें 8-स्पीकर्स भी मिलेंगे। कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोले, ORVMs, क्रूज कंट्रोल, रियर AC वेंट, स्पोर्टी एग्जॉस्ट, डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी मिलेंगे।

अल्ट्रोज रेसर के फीचर्स
अब बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें वॉयस कमांड बेस्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 17.78cm TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और एक्सप्रेस कूल जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसके टॉप यानी R3 वैरिएंट में iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स अलग से मिलेंगे। सभी वैरिएंट का डिजाइन, लुक और पावरट्रेन एक जैसा होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 रुपए हो सकती है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487