Logo
election banner
टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है। इस सेगमेंट में वैसे तो कंपनी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Tata AWD Drive Modes Leak: टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है। इस सेगमेंट में वैसे तो कंपनी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन पिछले 2-3 महीने में इसकी सेल्स में थोड़ी गिरावट आई है। ऐसे में कंपनी अपनी नई लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों को बेहद खास और पावरफुल बनाने वाली है। दरअसल, कंपनी अपनी ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मोड्स के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। सानमे आई पेटेंट फोटो से इसका संकेत मिल रहा है। इस फीचर की मदद से ईवी सेल्स में ग्रोथ भी देखने को मिल सकती है।

सफारी और हैरियर EV में मिलेगा फीचर
टाटा मोटर्स अपनी सफारी और हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले कंपनी के पहले मॉडल हो सकते हैं। जिनमें 6 टैरेन रिस्पांस मोड मिलेंगे। अभी टाटा हैरियर और टाटा सफारी के ICE मॉडल में 3 मोड मिलते हैं, इसमें नॉर्मल, वेट और रफ शामिल हैं। पेटेंट तस्वीर से पता चलता है कि टाटा सफारी EV और हैरियर EV के AWD वर्जन में ज्यादा टैरेन रिस्पॉन्स मोड पेश करेगी। यह नया एडवांस ऑफ-रोड मोड 'टैरेन रिस्पांस 2' कहा जा सकता है।

6 मोड्स मिलने की उम्मीद
टैरेन रिस्पांस मोड में नॉर्मल, बर्फ, कीचड़ और रट्स, रेत या रेगिस्तान, उबड़-खाबड़ या चट्टानी और पर्सनल या मैनुअल जैसे 6 मोड शामिल हो सकते हैं। इन्हें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ समान गोलाकार डायल से चुन सकेंगे। सिलेक्ट मोड को इस डायल के नीचे टैक्स्ट द्वारा दिकाया गया है। पर्सनल मोड में चालक के पास अपनी पसंद के अनुसार गाड़ी की सेटिंग करने की सुविधा मिलेगी।  इसके अलावा, कंपनी ऑफ-रोडिंग में चालक की सहायता के लिए एडवांस ESP मोड तैयार कर रही है, जिससे ऑफ-रोड पर ड्राइविंग आसान हो जाएगी।

सितंबर में कंपनी की सेल्स गिरी
टाटा मोटर्स की सितंबर 2024 सेल्स गिर गई। कंपनी ने अगस्त में कुल 44,142 यूनिट बेची थीं। जबकि, सितंबर में ये आंकड़ा घटकर 41,065 यूनिट का रह गया। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 8 मॉडल बेच रही है। इसमें हैचबैक से SUV तक सभी शामिल हैं। कंपनी के लिए SUV सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के लिए पिछले कुछ महीने से लगातार नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाली पंच एक बार फिर नंबर-1 ही रही। वहीं, नेक्सन दूसरी पोजीशन पर रही। हालांकि, अगस्त 2024 की तुलना में इन दोनों SUVs की सेल्स गिरावट देखने को मिली है। 

(मंजू कुमारी)

5379487