Tata Celebrates 27 Years Of Safari adn Harrier: टाटा मोटर्स इन दिनों सफारी SUV के 27 सालों का जश्न मना रही है। इसके लिए कंपनी ने STEALTH स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह प्रीमियम एडिशन हैरियर और सफारी दोनों में उपलब्ध होगा। यह लग्जरी, पावर और एक्सक्लूसिव का एक बोल्ड अवतार है। खास बात ये है कि कंपनी इनकी सिर्फ 2,700 यूनिट ही बेचेगी। कंपनी ने इस एडिशन की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। यह बुकिंग ऑनलाइन और कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध है।

स्टील्थ एडिशन बिल्कुल नए स्टील्थ मैट ब्लैक फिनिश के साथ लुक को और भी बेहतर बनाता है। अपने डार्क एडिशन के विपरीत, सफारी स्टील्थ एडिशन को मैट ब्लैक एक्सटीरियर पेंट के साथ ब्लैक लेदरेट इंटीरियर थीम में तैयार किया गया है। इसके अलावा, पैकेज के हिस्से के तौर पर इसमें फ्रंट फेंडर पर स्टील्थ बैजिंग के साथ-साथ एलॉय को भी डार्क ट्रीटमेंट मिलता है। स्टील्थ एडिशन SUV के इंटीरियर में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद प्रीमियम फील देता है।
ये भी पढ़ें... कारों की सेफ्टी में अब ADAS का भी रोल रहेगा, अक्टूबर 2027 से शुरू होगी टेस्टिंग
इंजन में चेंसेस नहीं किए गए
मैकेनिकली सफारी स्टील्थ एडिशन उसी 2.0-लीटर डीजल इंजन को दिया गया है, जो इसके रेगुलर मॉडल में मिलता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से जोड़ा गया है। यह मोटर 168bhp और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन के में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट और लेवल-2 ADAS जैसे गजब फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV का एक बैटरी मॉडल हमेशा के लिए बंद किया, जानिए डिटेल
टाटा हैरियर स्टील्थ एडिशन
टाटा ने हैरियर स्टील्थ एडिशन को भी लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपए रखी गई है। यह हैरियर फियरलेस प्लस वैरिएंट पर बेस्ड है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि यह टाटा की पहली SUV है, जिसे मैट ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इस स्पेशल एडिशन का सीधा मुकाबला MG हेक्टर ब्लैक स्ट्रोम, स्नो स्ट्रोम और डेसर्ट स्ट्रोम से होगा। हालांकि, टाटा हैरियर स्टील्थ एडिशन अपने मैट ब्लैक फिनिश और दमदार फीचर्स की वजह से ज्यादा प्रीमियम नजर आती है।
(मंजू कुमारी)