Logo

Tata Curvv Dark Edition Details Leaked Ahead Of Launch: टाटा मोटर्स की ऑल न्यू कर्व भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। लोगों को कर्व का ICE और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल पसंद आ रहे हैं। खास बात ये है कि ये कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैरियर और सफारी जैसे मॉडल से ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है। ऐसे में कंपनी इस कार की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए इसका डार्क एडिशन लाने का प्लान कर रही है। कंपनी अल्ट्रोज, नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी का भी डार्क एडिशन लॉन्च कर चुकी है। माना दा रहा है कि इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसके तुरंत बाद इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

हैरियर, सफारी से ज्यादा बिकी रही कर्व
टाटा कर्व डार्क एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में चेंजेस करेगी। वहीं, इसके फीचर्स टॉप वैरिएंट के समान ही होंगे। यह डुअल डिजिटल स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस होगी। कर्व कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैरियर और सफारी जैसे मॉडल से ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस SUV को चुपके से कर दिया महंगा, जानिए खरीदने के लिए कितने रुपए ज्यादा लगेंगे

टाटा कर्व डार्क एडिशन की सेफ्टी
टाटा कर्व
डार्क एडिशन के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग के साथ एडवांस व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS), लेवल-2 ADAS, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, EPB, ESP, ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट के साथ एडवांस्ड ESP जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस SUV का मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन से होगा। वहीं, इसकी कीमत मौजूदा कर्व के टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.2 लाख रुपए से ज्यादा होगा।

ये भी पढ़ें... ये नई बाइक सिंगल चार्ज में 165km दौड़ेगी, अभी लेने पर 25 हजार की छूट

टाटा कर्व डार्क एडिशन का इंजन
बात करें इंजन ऑप्शन की तो टाटा कर्व डार्क एडिशन में 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125hp का पावर और 225Nm का टॉर्क जनरटे करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.5-लीटर कायरोटेक डीजल इंजन मिलेगा, जो 117bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

(मंजू कुमारी)