New Tata EV: टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार से जुड़ा बड़ा अपडेट, भारत में अगस्त में होगी लॉन्च

New Tata EV: टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों कर्व इलेक्ट्रिक SUV का टीजर जारी किया था। इसमें 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।;

By :  Desk
Update:2024-07-15 21:44 IST
Tata Curvv India launch DateTata Curvv India launch Date
  • whatsapp icon

New Tata EV: टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग कर्व इलेक्ट्रिक  SUV की लॉन्चिंग की डेट का खुलासा कर दिया है। इसे आगामी 7 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पिछले दिनों टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीचर में कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। कंपनी कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहले मार्केट में उतारेगी और इसके बाद इसका ICE वर्जन भी पेश करेगी। कर्व भारत में पहली मास-मार्केट एसयूवी-कूप होगी, जो मिड साइज एसयूवी के ऑप्शन के रूप में जरूरतों को पूरा करेगी।

टाटा मोटर्स ने टीजर में अपकमिंग इलेक्ट्रिक  SUV के कुछ खास एलिमेंट्स को दिखाया था। कर्व में 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं। लेवल 2 ADAS में लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं।

कितनी कीमत और किससे मुकाबला?
टाटा कर्व  EV की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला MG ZS  EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से होगा। कंपनी साल के आखिर तक कर्व का ICE वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए हो सकती है। ICE वर्जन का मुकाबला सिट्रोएन बेसाल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।

Tata Curve डिजाइन और फीचर्स

  • टीजर में कर्व EV की स्लोपिंग रूफलाइन और अलॉय व्हील्स की डिजाइन दिखाई गई थी। इसमें  नेक्सन EV जैसे व्हील्स होंगे, लेकिन इनमें एरो इनसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा,  कार में फ्रंट और रियर में कनेक्टेड लाइट सेटअप मिलेगा। फ्लश टाइप डोर हैंडल वाली यह  टाटा की पहली  कार होगी। इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और अन्य डिजाइन एलिमेंट्स भी होंगे।
  • टाटा कर्व को टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसमें फुल LED लाइटिंग, सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, ड्यूल टोन अलॉय व्हील और मजबूत बॉडी क्लैडिंग दी गई है। रियर प्रोफाइल में स्लोप रूफ के साथ क्लीन बम्पर, फुल वाइड LED लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप और स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर है।

Tata Curve इंटीरियर और फीचर्स

  • कर्व  EV में नेक्सॉन जैसे फीचर्स होंगे, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।
  • अभी तक कर्व  EV के बैटरी पैक और मोटर के बारे में जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक हो सकती है। इसमें दो बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं और यह DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L), ड्राइव मोड और एडजस्टेबल एनर्जी रिजनरेशन जैसे फंक्शन भी होंगे।

ICE मॉडल के स्पेसिफिकेशन
 टाटा ने इस साल भारत मोबिलिटी एक्स्पो में कर्व का ICE मॉडल भी पेश किया था। इसमें 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125PS और 225Nm का आउटपुट देगा।

(मंजू कुमारी) 
 

Similar News