Logo
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। कंपनी अब तक 1.50 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेच चुकी है।

Tata Motors EV Sales Milestone: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। कंपनी अब तक 1.50 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेच चुकी है। कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में उसने 73,800 ईवी बेची। फाइनेंशियल ईयर 2023 में ये आंकड़ा 50,000 यूनिट का था। इस तरह उसे 48% की ईयरली ग्रोथ मिली। बता दें कि कंपनी का इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो सबसे बड़ा है। इसमें 4 मॉडल नेक्सन EV, टियागो EV, टिगोर EV और पंच EV शामिल है।

टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमतों की बात करें तो इसकी शुरुआत 7.99 लाख रुपए से होती है। जो 19.49 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कर्व EV और हैरियर EV की भी एंट्री होने वाली है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में इन दोनों की बिक्री शुरू की जाएगी। इसके अलावा भी कंपनी कई दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।

पंच EV को मिली 5-स्टार सेफ्टी
भारत NCAP ने हाल ही में पंच EV की क्रैश टेस्ट रेटिंग जारी की है। इस कार को सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसे BNCAP में एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट हासिल किए। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.6 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) के लिए इसे 49 में से 45 पॉइंट मिले। डायनेमिक टेस्टिंग में इसे 24 में से 23.95 पॉइंट, CRS (चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट) सेगमेंट में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले।

नेक्सन EV को मिली 5-स्टार सेफ्टी
दूसरी तरफ, नेक्सन EV को BNCAP में एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 29.86 पॉइंट हासिल किए। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.60 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) के लिए इसे 49 में से 44.95 पॉइंट मिले। डायनेमिक टेस्टिंग में इसे 24 में से 23.95 पॉइंट, CRS (चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट) सेगमेंट में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले।

(मंजू कुमारी)

5379487