Tata Motors: टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन से पहले अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। देश की प्रमुख ऑटो मेकर ने 'फेस्टिवल ऑफ कार्स' (festival of cars) कैंपेन लॉन्च किया है। जिसके तहत कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक (EVs) और ICE कार-SUV पर बंपर छूट दे रही है। टाटा मोटर्स ने सोमवार (9 सितंबर) को पेट्रोल-डीजल और सीएमजी गाड़ियों और मंगलवार (10 सितंबर) को इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो के लिए डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया। कंपनी ने बयान में बताया है कि यह डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। ग्राहक इसके लिए रजिस्टर्ड टाटा ईवी डीलर्स के संपर्क कर सकते हैं।
टाटा के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर कितना डिस्काउंट?
टाटा मोटर्स ने डिस्काउंट ऑफर के तहत टियागो EV की कीमत 40,000 रुपए, टाटा पंच EV का प्राइस 1.2 लाख रुपए तक और टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 3 लाख रुपए तक घटाई है। टाटा मोटर्स का 'फेस्टिवल ऑफ कार्स' ऑफर 31 अक्टूबर तक वैध होगा। इसका उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को 'मुख्यधारा' में लाना और उनकी स्वीकृति को बढ़ाना है।
जानिए डिस्काउंट के बाद EVs की नई कीमतें?
'फेस्टिवल ऑफ कार्स' ऑफर के तहत छूट मिलने के बाद टाटा पंच ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होगी। जबकि पॉपूलर नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत अब 12.49 लाख रुपए होगी।
टाटा ने दी 6 महीने मुफ्त चार्जिंग की सुविधा
- टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी कमी के साथ ग्राहकों को 5,500 से अधिक टाटा पावर चार्जिंग पॉइंट्स पर 6 महीने तक मुफ्त चार्जिंग की सुविधा की घोषणा की है। इससे शहर के अंदर और बाहर की यात्राएं बिना किसी परेशानी और लागत के कर पाएंगे।
- टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीसीओ विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “TATA.ev में हमारा उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मुख्यधारा में लाना है। इस विशेष ऑफर के तहत कंपनी नेक्सन ईवी की कीमतें आंतरिक दहन इंजन (ICE) मॉडल के बराबर लेकर आई है। साथ ही पंच ईवी और टियागो ईवी की कीमतें भी अब उनके ICE वेरिएंट्स के करीब आ गई हैं।
फेस्टिव ऑफर में ICE रेंज पर इतनी छूट?
टाटा मोटर्स ने एक दिन पहले 9 सितंबर को भी अपनी आंतरिक दहन इंजन (ICE) कारों और SUVs पर भी 2.05 लाख रुपए तक की छूट की घोषणा की। इस त्योहारी सीजन में टाटा की पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले सभी SUVs और कारों पर विशेष छूट मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी अपने शोरूम पर एक्स्ट्रा कंज्यूमर बेनिफिट भी दे रही है, जिसमें 45 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है।
- टियागो: 65,000 रुपये की छूट के साथ अब 4,99,900 रुपए
- टिगोर: 30,000 रुपए की छूट के साथ अब 5,99,900 रुपए
- अल्ट्रोज़: 45,000 रुपए की छूट के साथ अब 6,49,900 रुपए
- नेक्सन: 80,000 रुपए की छूट के साथ अब 7,99,990 रुपए
- हैरियर: 1,60,000 रुपए की छूट के साथ अब 14,99,000 रुपए
- सफारी: 1,80,000 रुपए की छूट के साथ अब 15,49,000 रुपए
पिछले महीने Tata Curvv EV हुई थी लॉन्च
टाटा मोटर्स ने अगस्त में अपनी Tata Curvv EV को 17.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जबकि इसके ICE वेरिएंट्स को सितंबर में 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया।