Tata Motors Announces Special Benefits New EV Buyers: देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने देश के अंदर 2 लाख इलेक्ट्रिक कार बेचने का माइलस्टोन पार किया है। इसी सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर लाई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 45 दिनों तक मिलेगा। बता दें कि एलन मस्क की टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की भी भारत में एंट्री होने वाली है। खबरों के मुताबिक अप्रैल से कंपनी जर्मन मेड टेस्ला कार भारत में बेचना शुरू कर देगी। इसकी कीमत करीब 21 लाख रुपए हो सकती है।
टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक कार पर ऑफर
कंपनी ग्राहकों को जो बेनिफिट दे रही है उसमें खासतौर से 50,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। साथ ही, आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम भी दे रही है, जो जीरो डाउन पेमेंट के साथ 100% ऑन-रोड फंडिंग की अनुमति देती है। कर्व EV या नेक्सन EV खरीदने वाले ग्राहकों को टाटा पावर के चार्जिंग नेटवर्क पर 6 महीने का फ्री एक्सेस और 7.2 kW AC चार्जर सहित फ्री होम चार्जर इंस्टॉलेशन भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें... अप्रैल से भारत में शुरू होगी टेस्ला कार की सेल्स, 21 लाख रुपए से कम हो सकती है कीमत
मौजूदा टाटा ग्राहकों के लिए लॉयल्टी रिवॉर्ड भी पेश किए गए हैं। नेक्सन EV या कर्व EV में अपग्रेड करने की इच्छा रखने वाले मौजूदा टाटा EV ओनर्स 50,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस प्राप्त कर सकते हैं। जबकि EV में स्विच करने वाले टाटा ICE व्हीकल ओनर्स 20,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें... 4 महीने से नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाली इस कार का नया माइलस्टोन, 15000 प्रोडक्शन पार
कंपनी के पास बसे बड़ा पोर्टफोलियो
टाटा मोटर्स भारत टियागो EV, टिगोर EV, पंच EV, नेक्सन EV और कर्व EV बेच रही है। इसकी कीमतें 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है। टाटा मोटर्स वर्तमान में 2024 में 61,496 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। जबकि 2023 में यह आंकड़ा 60,100 यूनिट का था। हालांकि, उनकी बाजार हिस्सेदारी 73% से घटकर 62% हो गई। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने अपने अपकमिंग मॉडल भी पेश किए थे। जिनमें मोस्ट अवेटेड हैरियर EV और सिएरा EV भी शामिल हैं।
(मंजू कुमारी)