Tata Motors Discount: इस महीने टाटा की कार घर लाने पर बचेंगे पूरे 1.25 लाख रुपए, बस लेने से पहले ये लिस्ट देख लो

(मंजू कुमारी)
देश के ऑटो बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का ग्राफ तेजी से ऊपर हुआ है। भले ही ये देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, लेकिन दूसरे नंबर पर रहने वाला हुंडई से अंतर काफी कम है। ऐसे में टाटा ने अपनी सेल्स को बूस्ट करने के लिए अप्रैल 2024 में मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। यानी इस महीने आप टाटा की कोई कार खरीदते हैं तब आपको 1.25 लाख तक का फायदा मिल सकता है। ऐसे में टाटा की कोई कार खरीदने से पहले आप एक बार यहां पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जरूर जान लें। बता दें कि इस डिस्काउंट का फायदा 30 अप्रैल क ही मिलेगा।
कंपनी अपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है इसमें मॉडल ईयर 2023 (MY23) और मॉडल ईयर 2024 (MY24) पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट में अब कंपनी ने स्क्रैपेज को भी शामिल कर लिया है। खास बात ये है कि कंपनी देश की नंबर-1 SUV बन चुकी पंच पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।
MY24 पर डिस्काउंट
>> कंपनी टियागो पेट्रोल के XT (O), XT, XZ+ पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 35,000 रुपए के कस्टमर डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। अल्ट्रोज पर कंपनी 35,000 रुपए का मैक्सिम डिस्काउंट दे रही है। इसमें 25,000 रुपए के कस्टमर डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
>> टिगोर पर कंपनी 40,000 रुपए का मैक्सिम डिस्काउंट दे रही है। इसमें 30,000 रुपए के कस्टमर डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। वहीं, नेक्सन पर कंपनी 15,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस दे रही है। कंपनी नेक्सन के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर कस्टमर डिस्काउंट नहीं दे रही है।
MY23 पर डिस्काउंट
>> अब बात करें MY23 की तो कंपनी हैरियर और सफारी पर सबसे ज्यादा 1.25 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 75,000 रुपए के कस्टमर डिस्काउंट और 50,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। अल्ट्रोज के MY23 मॉडल पर कंपनी 55,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 45,000 रुपए के कस्टमर डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
>> टियागो के MY23 मॉडल पर कंपनी 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 65,000 रुपए के कस्टमर डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। टिगोर के MY23 मॉडल पर कंपनी 75,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 60,000 रुपए के कस्टमर डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
नोट: कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट आपके शहर और डीलर के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है। ऐसे में कार लेने से पहले आप डिस्काउंट के बारे में पूरा जानकारी जुटा लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS