(मंजू कुमारी)
Tata Motors Discounts: भारत की ऑटो दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने इस महीने अपनी 6 कारों पर भारी छूट दे रही है। ग्राहक कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर इसका फायदा उठा सकते हैं। लेकिन यह ऑफर केवल MY2023 मॉडल पर लागू हैं। हालांकि, डिस्काउंट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकता है, जो कि गाड़ियों के स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। टाटा मोटर्स की हैरियर, सफारी, नेक्सॉन, अल्ट्रोज़, टियागो और टिगोर पर आकर्षक लाभ और छूट मिल रही है। 

1) टाटा सफारी 
प्री-फेसलिफ्ट सफारी MY2023 स्टॉक इस महीने 1.25 लाख रुपए तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं, जिसमें 75,000 रु. कैश डिस्काउंट और टॉप-स्पेक ADAS-वेरिएंट के लिए 50,000 रुपए तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। गैर-एडीएएस वेरिएंट 1 लाख रुपए तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं। फेसलिफ्टेड MY2023 मॉडल पर 70,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। टाटा की 7 सीटर सफारी Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 को टक्कर देती है। 

2) टाटा हैरियर
टाटा हैरियर पर भी MY2023 प्री-फेसलिफ्ट स्टॉक पर 1.25 लाख रुपए का फायदा मिल सकता है। जबकि फेसलिफ्ट मॉडल पर 70,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। ऑफर पर मिलने वाले फायदे में प्री-फेसलिफ्ट और फेसलिफ्टेड दोनों मॉडलों के लिए सफारी जैसा ब्रेकअप है। कंपनी ने हैरियर को शानदार सवारी और हैंडलिंग वेलेंस के साथ बनाया है। इसका मुकाबला 5-सीटर महिंद्रा XUV700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से है।

3) टाटा टियागो
टियागो पेट्रोल-एमटी पर 2023 मॉडल पर 80,000 रुपए तक छूट मिल रही है। जिसमें 65,000 रुपए कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपए एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। पेट्रोल-एएमटी वेरिएंट पर 55,000 रुपए की थोड़ी कम नकद छूट है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर भी 2023 मॉडल पर 75,000 रुपए डिस्काउंट मिल सकता है। टाटा टियागो का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के साथ है।

4) टाटा टिगोर
टिगोर पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट के लिए 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध हैं, जिसमें 60,000 रुपए तक की नकद छूट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यह कार टियागो पर बेस्ड है। इसकी अंडरपिनिंग और पावरट्रेन हैचबैक के साथ है। यह शहरी यात्रियों के बजट वाली कार है, जो होंडा अमेज, मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा को टक्कर दे रही है।

5) टाटा नेक्सन
नेक्सॉन 45,000 रुपए छूट के साथ मिल रही है। जिसमें 30,000 रु. का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यह ऑफर फेसलिफ्टेड नेक्सॉन के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए है। टाटा नेक्सॉन में प्रीमियम इंटीरियर है और एक बेहतरीन हाईवे क्रूजर है। दूसरी गाड़ियों में इसकी टक्कर मारुति विटारा ब्रेज़ा, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू से है।

6) टाटा अल्ट्रोज़
टाटा अल्ट्रोज़ अपने पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट पर 55,000 रुपए तक की छूट के साथ उपलब्ध है। 2023 मॉडल पर वैरिएंट के आधार पर 45,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। अल्ट्रोज़ का पावरट्रेन आपको और अधिक प्रभावित करेगा। भारतीय कार बाजार में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से है।