Auto Expo 2025: टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी 'अविन्या' लग्जरी ईवी ब्रांड, शुरुआत स्पोर्टबैक से, जानें डिटेल

Auto Expo 2025: इलेक्ट्रिक स्पोर्टबैक अगले साल आने वाली है, यह कम ऊंचाई वाली और इसमें 5-दरवाजे वाली बॉडी स्टाइल होगी। यह SUV अविन्या ब्रांड के पांच मॉडलों में से एक प्रमुख मॉडल होगी।;

By :  Desk
Update:2025-01-19 22:17 IST
Tata Motors Avinya EV BrandTata Motors Avinya EV Brand
  • whatsapp icon

Auto Expo 2025: टाटा मोटर्स अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) ब्रांड 'अविन्या' के तहत पहला व्हीकल उतारने की तैयारी में है। SUV की बढ़ती लोकप्रियता को नज़रअंदाज करते हुए, अविन्या ब्रांड का पहला मॉडल एक स्पोर्टबैक होगा। टाटा मोटर्स के ग्लोबल डिज़ाइन हेड मार्टिन उहलारिक ने ऑटो एक्सपो 2025 में इसका खुलासा किया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्टिन उहलारिक ने कहा कि अविन्या कॉन्सेप्ट, जिसे हमने दो साल पहले पेश किया था, वह हमारे विज़न का प्रतीक है। ब्रांड का पहला प्रोडक्ट एक 5-डोर, कम ऊंचाई वाला और बेहद डायनामिक स्पोर्टबैक होगा।

Sportback का डिज़ाइन और लॉन्चिंग
स्पोर्टबैक का डिज़ाइन पूरा हो चुका है और इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। उहलारिक ने इसे "ब्रांड बिल्डर" के रूप में पेश किया है, जिसका उद्देश्य बाजार में ध्यान आकर्षित करना और अविन्या ब्रांड को मजबूत पहचान देना है। टाटा मोटर्स ने इस मॉडल के लिए सालाना 24 हजार यूनिट प्रोडक्शन टारगेट रखा है।

अविन्या SUV: अगला बड़ा कदम
स्पोर्टबैक के बाद, टाटा मोटर्स एक SUV लॉन्च करेगी, जो इस साल के ऑटो एक्सपो में पेश की गई अविन्या X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। उहलारिक ने इसे "ब्रांड पिलर" कहा है, जो इस SUV की महत्ता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें...हुंडई और टीवीएस ने मिलाया हाथ, भारत में बनाएंगे इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर और माइक्रो 4-व्हीलर

SUV की मुख्य विशेषताएं
यह SUV अविन्या ब्रांड के पांच मॉडलों में से एक प्रमुख मॉडल होगी। इसका 3-रो वेरिएंट सबसे प्रीमियम विकल्प होगा। इसे भी स्पोर्टबैक की तरह JLR के EMA प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

अविन्या ब्रांड के अन्य मॉडल
अविन्या ब्रांड के तहत दो और नए मॉडल पर काम हो रहा है। छोटी SUV: जो लगभग 4.4 मीटर लंबी होगी। बड़ी लक्ज़री UV: जिसकी लंबाई 4.9 मीटर होगी और यह वोल्वो EM90 MPV जैसी प्रीमियम गाड़ी होगी।
 
ये भी पढ़ें...महंगी हुई टाटा की शानदार नेक्सन एसयूवी, दो मिनट में जानें पूरी फाइनेंस स्कीम

टाटा मोटर्स का क्या है प्लान?
अविन्या ब्रांड के साथ, टाटा मोटर्स का लक्ष्य भारत और वैश्विक बाजार में लक्जरी ईवी सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाना है। जहां स्पोर्टबैक ब्रांड के लिए पहचान बनाएगा, वहीं SUV और अन्य मॉडल इसकी स्थिरता और मजबूती को सुनिश्चित करेंगे। यह टाटा मोटर्स के डिज़ाइन और तकनीकी विशेषज्ञता को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News