Logo
May Discounts: अगर आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान किया है तो टाटा की Nexon EV और Tiago EV पर मई महीने में क्रमशः 55,000 रुपए और 52,000 रुपए तक का फायदा मिल सकता है।

(मंजू कुमारी)
May Discounts: टाटा मोटर्स मई महीने में अपनी नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी पर आकर्षक छूट का लाभ दे रही है। इसमें एक्सचेंज बेनिफिट, कॉरपोरेट ऑफर और 'ग्रीन बोनस' शामिल है। यह एक प्रका से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों के लिए एक इंसेंटिव जैसा है। आप नई Nexon EV या Tiago EV की खरीद पर कितनी बचत कर सकते हैं। जानने के लिए पढ़ें...

मई 2024 में Tata Nexon EV पर डिस्काउंट 
- MY2023 Tata Nexon EV के सभी वेरिएंट पर 75,000 रुपए तक की छूट मिल रही है, जिसमें 50 हजार रुपए की नकद छूट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। MY2024 Nexon EV के एम्पावर्ड + LR और एम्पावर्ड + LR डार्क वेरिएंट पर 55,000 रुपए तक के थोड़े कम डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
- Nexon EV MR में 30 kWh की बैटरी मिलती है, जो ARAI-सर्टिफाइड 325 km रेंज प्रदान करती है, जबकि Nexon EV LR में 40.5 kWh की बड़ी बैटरी और 465 km रेंज का दावा किया गया है। नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.49 लाख से 19.49 लाख रुपए के बीच है और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Mahindra XUV400 से है।

मई 2024 में Tata Tiago EV पर कितनी छूट?
- MY2023 Tata Tiago EV मॉडल पर इस महीने 72,000 रुपए तक की छूट है। इसमें 50,000 रुपए का ग्रीन बोनस, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। MY2024 Tiago EV के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर 52,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है, जबकि मिड-रेंज वेरिएंट पर इस महीने 37,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। इसका मुकाबला Citroen eC3 और MG Comet से है और टियागो ईवी की कीमत 7.99 से 11.39 लाख रुपए के बीच है।
- टियागो ईवी मिड-रेंज में 19.2 kWh बैटरी का इस्तेमाल हो रहा है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड मोटर को 61 hp और 110 Nm का पॉवर जनरेट करती है। इसकी रेंज 250 km MIDC है, लंबी दूरी के वेरिएंट में एक बड़ी 24 kWh बैटरी के साथ 315 किमी की रेंज मिलती है और इसका आउटपुट 74 hp और 114 Nm है।

jindal steel jindal logo
5379487