Tata Motors: टाटा मोटर्स की बेहद सफल नेक्सॉन EV को इन दिनों इलेक्टिव कार बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है। न केवल अन्य ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से बल्कि टाटा की हालिया लॉन्च हुई Curvv EV से भी। हालांकि ग्राहकों के Curvv की ओर रुख करने की उम्मीद थी, लेकिन यह बदलाव उम्मीद से भी जल्दी हो रहा है, भले ही Curvv की कीमत नेक्सॉन EV से ज्यादा है। आइए जानते हैं नेक्सॉन EV के ग्राहक किस मॉडल में अपग्रेड कर रहे हैं?
Empowered+ LR पर डेढ़ लाख की छूट
- डीलरों के मुताबिक, जो ग्राहक नेक्सॉन EV खरीदने या बुकिंग करने वाले थे, उनमें से ज्यादातर अब Curvv EV को प्राथमिकता दे रहे हैं। खासतौर से वे ग्राहक, जो नेक्सॉन EV के हाई-एंड वेरिएंट जैसे Empowered + LR (40.5kWh बैटरी और 465km रेंज) में इंटरेस्ट रखते थे, अब उनका दिल Curvv EV पर आ चुका है।
- इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.29 लाख रुपए है और यह शहर के हिसाब से 20 लाख रुपए से थोड़ी ज्यादा ऑन-रोड कीमत पर उपलब्ध है। हालांकि, इस वेरिएंट पर करीब 1.5 लाख रुपए की छूट मिल रही है, जिससे इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 19 लाख रुपए रह जाती है।
Curvv EV में बड़ी बैटरी और ज्यादा रेंज
Curvv EV में बेहतर रेंज और बड़ी बैटरी की सुविधा है। Curvv EV Empowered + वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है। दूसरी ओर, Curvv EV Accomplished 55 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.25 लाख रुपए है और ऑन-रोड कीमत करीब 20.20 लाख रुपए है। कुछ नेक्सॉन EV ग्राहक Curvv EV Accomplished 45 वेरिएंट की भी ओर रुख कर रहे हैं, जिसमें 45kWh की छोटी बैटरी और 502km की रेंज है, और जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपए है और ऑन-रोड कीमत करीब 19.5 लाख रुपए है।
टाटा Curvv EV का ये वेरिएंट पॉपूलर
सबसे लोकप्रिय वेरिएंट Curvv Empowered+ वेरिएंट है, जिसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिल रहा है। यह सबसे ज्यादा बुक किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकांश डीलरों ने बताया कि Curvv की बुकिंग में इस वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपए है और इसका वेटिंग पीरियड भी करीब 8 हफ्ते है। टाटा Curvv EV की डिलीवरी 22 अगस्त से शुरू हो चुकी है।
(मंजू कुमारी)