Logo

Tata Nexon EV LR Discontinued: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV नेक्सन EV के मिड-स्पेक 40.5kWh बैटरी वर्जन हमेशा के लिए बंद कर दिया है। अब इस कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन ही मिलेंगे हैं। पहले इसमें तीन बैटरी पैक ऑप्शन मिलते थे। सितंबर 2023 में नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के लॉन्च के समय इस ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को 30kWh (MR) और 40.5kWh (LR) बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। टाटा ने एक साल बाद इसमें 45kWh बैटरी ऑप्शन जोड़ा है। यानी 40.5kWh  बैटरी बैक को 45kWh ने रिप्लेस किया है।

Tata Nexon EV

8 ट्रिम और 2 बैटरी पैक ऑप्शन
टाटा नेक्सन EV अब 8 ट्रिम में उपलब्ध है, जिनमें से कुछ केवल एक स्पेसिफिक बैटरी पैक ऑप्शन के लिए हैं, जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV के कुल 10 वैरिएंट हैं। नेक्सन ईवी MR 30kWh बैटरी के साथ आता है, जिसकी MIDC रेंज 275km है है। इसे क्रिएटिव +, फियरलेस, फियरलेस +, फियरलेस +S और एम्पावर्ड ट्रिम्स में पेश किया गया है। वहीं, नेक्सन EV 45 45kWh बैटरी के साथ आता है, जिसकी MIDC रेंज 489km है। यह क्रिएटिव, फियरलेस, एम्पावर्ड, एम्पावर्ड + और रेड डार्क फॉर्म में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें... अप्रैल से भारत में शुरू होगी टेस्ला कार की सेल्स, 21 लाख रुपए से कम हो सकती है कीमत

नेक्सन EV की कीमतें
नेक्सन EV
का 40.5kWh वर्जन मॉडल 14.59 लाख रुपए से 16.29 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत की लाइन-अप के बीच में आते हैं। इसलिए कुल कीमत रेंज 12.49 लाख रुपए से 17.19 लाख रुपए तक ही है। ये रियल वर्ल्ड रेंज टेस्टिंग में नेक्सन EV LR 40.5kWh ने फुल चार्ज पर 273Km की कुल रेंज दी, जो MIDC द्वारा बताए गए 390Km के आंकड़े से काफी कम है, लेकिन टाटा के C75 के 290Km से 310Km के आंकड़े के करीब है। टाटा मोटर्स का कहना है कि C75 टेस्टिंग साइकल लगभग रियल वर्ल्ड की ड्राइविंग रेंज है।

ये भी पढ़ें... एक बाइक पर 15 हजार और दूसरी पर 30 हजार की छूट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

टाटा नेक्सन ईवी 45 की रेंज
न्यू 45kWh बैटरी पैक की बात करें तो हमने इसे Curvv EV के साथ भी देखा था। इसमें 186wh/lit का क्लास-लीडिंग वॉल्यूमेट्रिक डेंसिटी और 15 प्रतिशत अधिक एनर्जी डेंसिटी है। इसकी चार्जिंग टाइमिंग 29 प्रतिशत (56 मिनट से 40 मिनट) तक कम है। पुराने मॉडल की रेंज 465km थी, जबकि इसके लिए कंपनी 489km का दावा करती है।

(मंजू कुमारी)