Logo
Tata Puch EV Launch: 17 जनवरी को टाटा मोटर्स की Tata Punch EV लॉन्च की जाएगी। यह स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

Tata Puch EV Launch: टाटा पंच ईवी इस साल इलेक्ट्रिक कारों में अहम कार है। 17 जनवरी को इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत कितनी होगी इस बारे में आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन अनुमान के मुताबकि कंपनी इसे 10 लाख की शुरुआती कीमत में उतार सकती है। 

लॉन्चिंग से पहले हम आपको इसके पूरे फीचर्स बता देते हैं। 

बैटरी और पावर
इस इलेक्ट्रिक कार को स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। स्टैंडर्ड रेंज में 25 kWh का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 82 पीएस की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं 35 kWh बैटरी पैक वाले लॉन्ग रेंज वेरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 122 पीएस की मैक्सिमम पावर और 190 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। रेंज की बात करें तो टाटा पंच ईवी की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 315 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। 

फीचर्स ही फीचर्स 

टाटा पंच ईवी को 11 kW AC से लेकर 150 kWh फास्ट डीसी चार्जिंग ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच सेंसिटिव एसी कंट्रोल पैनल, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्ट, इल्यूमिनिटेड टाटा लोगो, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल टोन सीट अपहॉल्स्ट्री, एयर प्यूरिफायर, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग्स समेत और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

बुकिंग हो चुकी शुरू 

टाटा पंच ईवी की कुछ दिनों पहले ही बुकिंग शुरू हो चुकी है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इसके लुक और फीचर्स को भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि टाटा पंच ईवी भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में रिवॉल्यूशन ला सकती है। संभावना है कि इसे 10 लाख रुपए तक की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। टाटा पंच ईवी का मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से होगा।

jindal steel jindal logo
5379487