Logo
टाटा की पंच इलेक्ट्रिक (Tata Punch EV ) को भारत NCAP में क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक SUV का क्रैश टेस्ट अप्रैल 2024 में किया गया था।

Tata Punch EV Bharat NCAP Rating: टाटा की पंच इलेक्ट्रिक को भारत NCAP में क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक SUV का क्रैश टेस्ट अप्रैल 2024 में किया गया था। पंच मई में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। इस कार ने इस टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल की। इससे पहले भारत NCAP में टाटा हैरियर, टाटा सफारी और टाटा नेक्स EV को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

टाटा पंच EV का स्कोरकार्ड
टाटा पंच को BNCAP के टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट हासिल किए। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.6 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) के लिए इसे 49 में से 45 पॉइंट मिले। डायनेमिक टेस्टिंग में इसे 24 में से 23.95 पॉइंट, CRS (चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट) सेगमेंट में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले। इस तरह इसे ओवरऑल 5-स्टार रेटिंग मिली।

सिंगल चार्ज पर 315Km की रेंज
टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए
इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS और ESC , सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX माउंट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इसके साथ, इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। ये EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है। इसे एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487
News Hub