Top Selling Car India: टाटा पंच की महीनों से चल रही बादशाहत मई में हुई खत्म, मारुति की नई कार बनी नंबर-1

Top Selling Car India: मई 2024 में लोगों ने किन कारों को सबसे ज्यादा खरीदा इसकी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, जो कार सबसे ज्यादा बिकी उसका डेटा सामने आ गया है। दरअसल, पिछले महीने मारुति की न्यू जनरेशन स्विफ्ट पर लोगों जमकर प्यार लुटाया। मई में स्विफ्ट की 19,393 यूनिट बिकीं। जबकि इसे 40 हजार से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। दूसरी तरफ, मार्च और अप्रैल में देश की नंबर-1 कार बनने वाली टाटा पंच की मई में 18,949 यूनिट बिकीं। यानी दोनों कारों के बीच 444 यूनिट का अंतर रहा।

बात की जाए पिछले 6 महीने की सेल्स की तो टाटा पंच का हमेशा ही मारुति स्विफ्ट पर भारी पड़ी है। हालांकि, मई में उसकी ये दबदबा खत्म हो गया। दिसंबर 2023 में पंच की 13,787 यूनिट और स्विफ्ट की 11,843 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 1,944 यूनिट का अंतर रहा। जनवरी 2024 में पंच की 17,978 यूनिट और स्विफ्ट की 15,370 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 2,608 यूनिट का अंतर रहा। फरवरी 2024 में पंच की 18,438 यूनिट और स्विफ्ट की 13,165 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 5,273 यूनिट का अंतर रहा।
मार्च 2024 में पंच की 17,547 यूनिट और स्विफ्ट की 15,728 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 1,819 यूनिट का अंतर रहा। अप्रैल 2024 में पंच की 19,158 यूनिट और स्विफ्ट की 4,094 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 15,064 यूनिट का अंतर रहा। मई 2024 में पंच की 18,949 यूनिट और स्विफ्ट की 19,393 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 444 यूनिट का अंतर रहा। इस तरह दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक स्विफ्ट से आगे रहने वाली पंच फाइनली मई में उससे पीछे रह गई।
6.49 लाख रुपए से शुरू
न्यू जेन मारुति स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है। इस हैचबैक को LXI, VXI, VXI AMT, VXI (O), VXI (O) AMT, ZXI, ZXI AMT, ZXI+ और ZXI+ AMT वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इसमें जो बड़े चेंजेस किए हैं उसमें नया Z सीरीज इंजन मिलेगा और सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग हैं। इसमें नया Z सीरीज इंजन मिलेगा। ये नया 1.2-लीटर Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS