Logo
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनी टेस्ला भारत में पहला मॉडल कौन सा लॉन्च करेगी इस पर अभी सस्पेंस है। ये मॉडल Y हो सकता है।

Tesla Cybertruck Spotted In India On The Back of Lorry: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनी टेस्ला भारत में पहला मॉडल कौन सा लॉन्च करेगी इस पर अभी सस्पेंस है। ये मॉडल Y हो सकता है। हालांकि, अब भारतीय बाजार में कंपनी के ऑपरेशंस की तस्वीर साफ होती दिख रही है। दरअसल, कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। भारत में लॉन्च होने वाले मॉडलों के पहले सेट में मॉडल Y शामिल है, जिसे भारत में कई बार देखा गया है। अब, भारत में एक साइबरट्रक को ट्रक के पीछे देखा गया है। इसका फोटो PowerDrift ने शेयर किया है।

दुबई में रजिस्टर्ड प्लेट वाला व्हीकल 
टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 के बाद भारत में साइबर ट्रक भी लॉन्च करने का प्लान बना सकती है। भारत में संभावित साइबरट्रक लॉन्च के बारे में उम्मीदें बढ़ने से पहले इस स्पेशल यूनिट की रजिस्ट्रेशन प्लेट की तरफ भी इशारा करना होगा। ये प्लेट दर्शाती हैं कि यह दुबई में रजिस्टर्ज व्हीकल है और सीमित समय के लिए कार्नेट सेवा के माध्यम से भारत में आयात किए जाने की अत्यधिक संभावना है। हालांकि, इस साइबर ट्रक को भारत में खरीददार मिल सकते हैं। अब देखने ये है कि अगर ये लॉन्च की जाती है तब कंपनी इसकी कीमत क्या रखती है।

ये भी पढ़ें... महाराष्ट्र में कंपनी के 75 शोरूम RTO ने कराए बंद, 192 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी जब्त कर लिए

टेस्ला साइबरट्रक फीचर्स और स्सेपिशिकेशंस

>> इस साइबरट्रक का ओवरऑल डिजाइन बॉक्सी है। टेस्ला ने इस साइबर ट्रेक के बॉडी पैनल के लिए स्टेनलेस स्टील सुपर एलॉय मेटल डेवलप किया, जो पिकअप को जबरदस्त मजबूती देता है। ये बुलेट प्रूफ भी है। इस पर पॉइंट 45 कैलिबर टॉमी गन, एक हैंडगन और एक सबमशीन गन के हमले की टेस्टिंग भी की गई है। अन्य टेस्ला मॉडलों की तरह साइबरट्रक में भी इंजन नहीं होने की वजह से बोनट के नीचे एक 'फ्रंक' मिलता है। यह एक छोटा स्टोरेज है।

>> जहां तक इसके इंटीरियर की बात है तो इसका इंटीरियर लुक यूनीक वाइट और ग्रे थीम पर बेस्ड है। इसका डैशबोर्ड लेआउट अन्य टेस्ला मॉडल्स की तरह प्लेन और सिंपल है। डैशबोर्ड के सेंटर में 18.5-इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है। स्टीयरिंग व्हील टिपिकल टेस्ला कारों जैसा ही स्क्वायर शेप में है। इसमें चाइल्ड लॉक, हेडलैंप, सेंट्री मोड, कार वॉश मोड और कुछ अन्य कंट्रोलर भी मिलते हैं। रियर पैसेंजर के लिए भी 9.4-इंच की टचस्क्रीन दी है।

ये भी पढ़ें... भारत में इस स्कूटर की बिक्री की सुस्त शुरुआत, QC1 भी ग्राहकों को लुभाने में फीका दिखा

टेस्ला साइबरट्रक के वैरिएंट और कीमत
ग्लोबल मार्केट में साइबरट्रक को 3 वैरिएंट रियर व्हील ड्राइव, ऑल-व्हील ड्राइव और साइबरबीस्ट में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे पहली बार 2019 में पेश किया था। इसको 39,900 डॉलर यानी करीब 33 लाख रुपए में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसकी कीमत 50 लाख रुपए के पार पहुंच गई है।

(मंजू कुमारी)
 

CH Govt mp Ad
5379487