Tesla EV: भारत में जल्द होगी टेस्ला की एंट्री, पीएम मोदी और सीईओ एलन मस्क ने दिए संकेत

Tesla EV: भारतीय बाजार में जल्द ही अमेरिकी कंपनी टेस्ला की एंट्री तय मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और Tesla के मालिक एलन मस्क की वाशिंगटन में हुई मुलाकात के बाद से इस दिशा में तेजी आई है। इसके बाद से भारत में Tesla की कारों की टेस्टिंग शुरू हो गई है और कंपनी ने देश के तीन बड़े शहरों में शोरूम के लिए लोकेशन भी फाइनल कर ली है। ऐसे में एक बार फिर Tesla के भारत में लॉन्च होने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं — और इस बार इसकी वजह खुद पीएम मोदी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर मस्क की सराहना करते हुए लिखा- "मैंने एलन से कई विषयों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल थे जो इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई हमारी मुलाकात के दौरान उठे थे। हमने तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत, इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
ये भी पढ़ें...भारत में इस स्कूटर की बिक्री की सुस्त शुरुआत, QC1 भी ग्राहकों को लुभाने में फीका दिखा
एलन मस्क की प्रतिक्रिया
PM मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा- "प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं।" एलन मस्क की इस प्रतिक्रिया से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि वे 2025 के अंत तक भारत का दौरा कर सकते हैं, जिससे यह उम्मीद और भी प्रबल हो जाती है कि Tesla इसी साल भारतीय बाजार में अपने कदम रखेगी।
इन कारों से हो सकती है एंट्री
रिपोर्ट्स के अनुसार, Tesla शुरुआत में दो मॉडल्स — Model 3 और Model Y — को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद कंपनी धीरे-धीरे अपने अन्य मॉडल्स को भी पेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें...भारत में इस मोटरसाइकिल का नया मॉडल लॉन्च, पुराने मॉडल से हो गई इतने ₹ महंगी
भारतीय सड़कों पर Tesla की टेस्टिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Tesla की एक इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पुणे के रहने वाले आशीष पोल ने अपने X अकाउंट से दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें Tesla की कार को मुंबई-पुणे हाईवे पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
Tesla की यह हलचल और सरकार के साथ बढ़ता संवाद इस बात का संकेत है कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भविष्य अब और भी करीब है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS