Tesla India: भारत में हायरिंग के बाद टेस्ला शोरूम लोकेशन हुई फाइनल, इन शहरों से होगी शुरुआत

Tesla India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल दिग्गज टेस्ला (Tesla) लंबे समय से भारत में प्रवेश करने की योजना बना रही थी, और अब यह योजना साकार होती दिख रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनकी मुलाकात दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एलन मस्क (Elon Musk) से हुई थी। इस मुलाकात के बाद टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। अब खबर आई है कि कंपनी ने भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हायरिंग शुरू कर दी है। टेस्ला ने दिल्ली और मुंबई में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिसमें कुल 13 पोजिशन शामिल हैं।
दिल्ली और मुंबई में खुलेंगे पहले शोरूम
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला अपने पहले शोरूम के लिए भारत में दो प्रमुख शहरों दिल्ली और मुंबई को प्राथमिकता दे रही है। दिल्ली में कंपनी एरोसिटी (Aerocity) क्षेत्र में स्थान तय कर सकती है, जबकि मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शोरूम खोलने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें...कंपनी ने बेच डालीं 2 लाख इलेक्ट्रिक कार, अब ग्राहकों के लिए लाई तगड़ा डिस्काउंट ऑफर
टेस्ला की हायरिंग प्रोसेस तेज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म LinkedIn पर दी गई जानकारी के मुताबिक, टेस्ला ने भारत में 13 पोजिशन के लिए नौकरियां निकाली हैं। इनमें से पांच पद ऑन-साइट भूमिकाओं के लिए हैं, जो दिल्ली और मुंबई दोनों स्थानों पर उपलब्ध हैं। शेष नौकरियां मुख्य रूप से मुंबई के लिए हैं।
ये भी पढ़ें...कारों की सेफ्टी में अब ADAS का भी रोल रहेगा, अक्टूबर 2027 से शुरू होगी टेस्टिंग
भारत में टेस्ला की एंट्री की चुनौतियां
टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर कई वर्षों से चर्चा चल रही थी, लेकिन उच्च आयात शुल्क के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। हालांकि, केंद्र सरकार ने हाल ही में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है, जिससे टेस्ला के भारत में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है।
टेस्ला की भारत में एंट्री से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, और यह कदम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS