Tesla Cars: टेस्ला की मॉडल Y फेसलिफ्ट पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। 'जुनिपर' कोडनेम वाली यह टेस्ट म्यूल मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देखी गई, जो पूरी तरह से कवर थी। यह फेसलिफ्ट मॉडल वैश्विक स्तर पर साल की शुरुआत में पेश हुआ था और इसकी भारत में मौजूदगी से संकेत मिल रहा है कि यह कार आने वाले समय में देश में लॉन्च हो सकती है। टेस्ला की इंटरनेशनल रेंज में पहले से ही Model 3, Model S सेडान, Model X SUV, और Cybertruck जैसे प्रीमियम मॉडल शामिल हैं।
डिज़ाइन और इंटीरियर में क्या खास?
फेसलिफ्टेड Model Y में Cybertruck से प्रेरित कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं, जैसे कि आगे और पीछे स्प्लिट हेडलाइट डिज़ाइन और फुल-विड्थ LED लाइट बार। इंटीरियर में मिनिमलिस्ट थीम को बरकरार रखते हुए एक बड़ा अपडेट आया है — अब इसमें 15.4 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, नया स्टीयरिंग व्हील डिज़ाइन, और रियर पैसेंजर्स के लिए 8.0 इंच का डिस्प्ले भी शामिल है।
ये भी पढ़ें...देश में यात्री वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड, SUVs की मांग में बंपर उछाल
पावर और परफॉर्मेंस
ग्लोबल मार्केट में Model Y को दो वेरिएंट्स – रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। यह इलेक्ट्रिक SUV 550 किमी से अधिक की रेंज (WLTP स्टैंडर्ड पर) देने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें...नए अवतार में लॉन्च हुई 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में टेस्ला की एंट्री के संकेत
टेस्ला की भारत में एंट्री अब साकार होती दिख रही है, क्योंकि कंपनी ने देश में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां शुरू कर दी हैं। साथ ही, कंपनी की योजना मुंबई और दिल्ली में डीलरशिप शुरू करने की भी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में कौन-कौन से मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन Model Y की टेस्टिंग इस दिशा में एक अहम संकेत माना जा रहा है।
(मंजू कुमारी)