देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला ने साल खत्म होने से पहले ही ढाई लाख से ज्यादा स्कूटर बेच दिए हैं। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से 21 दिसंबर तक कंपनी ने 2 लाख 52 हजार 647 स्कूटर बेचे हैं। ओला ने Current Year 2023 में साल दर साल 131 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल 2022 में कंपनी ने 1 लाख 9 हजार 395 यूनिट की सेल की थी।
हर महीने बढ़ती गई सेल
कंपनी के आंकड़े के मुताबिक, कंपनी ने हर महीने करीब 20 हजार यूनिट की सेल की है। इससे पता चलता है कि पूरे साल कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बनी रही। इसके साथ ही मांग में लगातार तेजी भी आई। जनवरी में 18 हजार से अधिक की सेल हुई, जबकि फेस्टिव मंथ नवंबर में कंपनी ने 29 हजार 898 यूनिट सेल की।
मार्केट में ओला का एकतरफा कब्जा
साल 2023 में ओला की बाजार हिस्सेदारी 30.50 प्रतिशत रही। इसके साथ ही TVS ने इसके मुकाबले 19.60 प्रतिशत मार्केट कैप्चर किया। वहीं इथर एनर्जी कंपनी की हिस्सेदारी 12.30 प्रतिशत रही। इस तरफ ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन बेचने के मामले में मार्केट में अपना कब्जा जमाया है।
देश में 935 एक्सपीरियंस सेंटर
ओला ने हाल ही में अपने S1 पोर्टफोलियो को 5 स्कूटरों तक एक्सटेंड किया। S1 Pro कंपनी का प्रमुख स्कूटर है। इसकी कीमत 1.47 लाख रुपए हैं। जबकि S1 X 90 हजार की शुरुआती कीमत पर एंट्री लेवल वैरिएंट है। इस साल ओला ने अपने D2C ओमनीचैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार भी किया। अक्टूबर 2023 के आखिर तक, EV OEM के पूरे भारत में 935 एक्सपीरियंस सेंटर और 392 सर्विस सेंटर हैं।