Top 10 Cars Sold In 2024: साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट ने सामने आ गई है। इस लिस्ट ने कई मॉडल को चौंका दिया है। मारुति सुजुकी का 40 साल का दबदबा खत्म हो गया। वहीं, पहली बार इस लिस्ट में पांच SUV, तीन हैचबैक, एक MPV और एक सेडान शामिल रही। बीते साल हुई बिक्री में टाटा पंच (Tata Punch) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। पंच ने की कुल 2,02,031 यूनिट बिकी। वहीं, लिस्ट में मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा 6 मॉडल शामिल रहे। जबकि टाटा के 2 और हुंडई-महिंद्रा का 1-1 मॉडल शामिल रहा। चलिए एक बार सेल्स चार्ज पर नजर डालते हैं।
अब बात करें पिछले साल की सेल्स की तो टाटा पंच की 2,02,031 यूनिट, मारुति सुजुकी वैगनआर की 1,90,855 यूनिट, मारुति सुजुकी अर्टिगा की 1,90,091 यूनिट, मारुति सुजुकी ब्रेजा की 1,88,160 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 1,86,919 यूनिट, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 1,72,808 यूनिट, मारुति सुजुकी बलेनो की 1,72,094 यूनिट, मारुति सुजुकी डिजायर की 1,67,988 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 1,66,364 यूनिट और टाटा नेक्सन की 1,61,611 यूनिट बिकीं।
ये भी पढ़ें... साल के पहले 7 दिन में ही हो गया बड़ा उलटफेर, इस कंपनी ने ओला, बजाज को छोड़ा पीछे
टाटा पंच का इंजन और माइलेज
टाटा पंच में 1.2 लीटर इंजन मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 26.99Km/Kg है।
टाटा पंच के फीचर्स और कीमत
इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। कीमत की बात करें तो टाटा पंच ICE की एक्स-शोरूम कीमतें 6.13 लाख रुपए से 10.15 लाख रुपए के बीच है। जबकि टाटा पंच.ईवी की एक्स-शोरूम कीमतें 9.99 लाख रुपए से 14.29 लाख रुपए के बीच हैं।
ये भी पढ़ें... भारत मोबिलिटी एक्सपो में आ रही धमाकेदार इलेक्ट्रिक MPV, इतनी लग्जरी होगी
सेफ्टी के लिए 5-स्टार मिले
पंच EV का भारत NCAP में क्रैश टेस्ट मई 2024 को किया गया था। इस कार ने सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 32.00 में से 31.46 पॉइंट मिले थे। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49.00 में से 45.00 पॉइंट मिले थे। दूसरी तरफ, ग्लोबल NCAP में भी इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।
(मंजू कुमारी)