Creta Electric Features: 10 फीचर्स इस इलेक्ट्रिक SUV को बनाएंगे बेहत खास, ICE मॉडल पर पड़ेगी भारी!

Hyundai Creta Electric
X
Hyundai Creta Electric
17 जनवरी, 2025 को हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च होने वाली है। कंपनी के लिए क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Top 10 Features Hyundai Creta Electric: 17 जनवरी, 2025 को हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च होने वाली है। कंपनी के लिए क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ऐसे में उसे उम्मीद है कि इसके आने से क्रेटा की सेल्स में इजाफा होगा। क्रेटा इलेक्ट्रिक में ऐसे 10 फीचर्स मिलने वाले हैं, जो क्रेटा ICE मॉडल पर भारी पड़ सकते हैं। इन फीचर्स के साथ ये इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में कई दूसरे मॉडल पर भी भारी पड़ सकती है। ऐसे में आप भी इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इनके बारे में जान लीजिए।

1. एक्सटीरियर में बदलाव
क्रेटा इलेक्ट्रिक को नया ओसन ब्लू मेटैसित शेड और रिवाइज्ड फेशिया मिलता है. जो स्टैंडर्ड ICE क्रेटा से ज्यादा स्पोर्टी है। एयरोडायनामिक इफिसियंसी को बढ़ाने के लिए आगे की तरफ एक बंद ग्रिल, एयरो एलॉय व्हील और आगे की निचली ग्रिल में सक्रिय एयरो फ्लैप दिए हैं।

2. ज्यादा परफॉरमेंस
बाजार की सभी EV की तरह क्रेटा इलेक्ट्रिक भी फास्ट टॉर्क और बेहतरीन एक्सीलरेशन का वादा करती है। यह क्रेटा N लाइन से भी ज्यादा परफॉरमेंस देती है। इसकी एकमात्र इलेक्ट्रिक मोटर 171 PS की अधिकतम पावर पर रेट की गई है। यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें... क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को टक्कर देने आ गई ये नई SUV, जानिए कीमत

3. डिजिटल कुंजी
अल्काजार
फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ, हुंडई ने डिजिटल कुंजी नामक एक इनोवेटिव सुविधा लाई। यह एक NFC-बेस्ड सुविधा है, जो किसी के स्मार्टफोन को डिजिटल कुंजी में बदल देती है। यहां तक कि रिमोट इंजन स्टार्ट और पारंपरिक चाबी के बिना ड्राइव करने की अनुमति भी देती है।

4. आयोनिक स्टाइल स्टीयरिंग और कॉलम-माउंटेड गियर सिलेक्टर
क्रेटा इलेक्ट्रिक में आयोनिक लाइनअप से काफी एलिमेंट मिलते हैं, जो हुंडई का ग्लोबल प्रीमियम इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में शामिल खासियत में क्वाड डॉट्स (मोर्स में हुंडई) के साथ नया स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड गियर सिलेक्टर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें... पुरानी कीमत में ज्यादा फीचर्स के साथ नया मॉडल लॉन्च, सनरूफ वैरिएंट भी हुआ सस्ता

5. व्हीकल 2 लोड
यह एक EV है, इसलिए हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने बड़े बैटरी पैक को अंदर और बाहर दोनों जगह V2L फंक्शन के साथ एक बड़े पावर बैंक में बदलने में सक्षम है। इससे उपयोगकर्ता एक नियमित 3-पिन उपकरण प्लग भी लगा सकते हैं और इसे पावर दे सकते हैं।

6. रेन-सेंसिंग वाइपर
क्रेटा ICE में ऑटो हेडलाइट्स थीं, लेकिन रेन-सेंसिंग वाइपर नहीं दिए थे। ऐसे में क्रेटा इलेक्ट्रिक इस फीचर के साथ एंट्री करेगी।

7. स्पेशल फ्रंट सीट और बॉस मोड
क्रेटा ICE में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट है, क्रेटा इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड फ्रंट पैसेंजर सीट भी है। यह इस कैमरे में इलेक्ट्रिक बॉस मोड को अनलॉक करता है। ड्राइवर की सीट में अब मेमोरी फंक्शन भी मिलता है।

8. एंबिएंट लाइटिंग
क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ, हुंडई पहले की तुलना में अधिक कवरेज के साथ एक व्यापक एंबिएंट लाइटिंग की पेशकश कर रही है। यह क्रेटा ICE की तुलना में केबिन के माहौल को और बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ें... देश की इस CNG मोटसाइकिल ने की सेल्स का हुआ खुलासा, 6 महीने में इतने घरों तक पहुंची

9. ज्यादा स्टोरेज
क्रेटा इलेक्ट्रिक को पारंपरिक ट्रांसमिशन टनल की जरूरत नहीं है, इसलिए हुंडई अंदर की तरफ एक्स्ट्रा स्टोरेज के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल दे रही है। बूट स्पेस 433L पर समान है, लेकिन क्रेटा इलेक्ट्रिक को बोनट के नीचे 22L का अतिरिक्त फ्रंक मिलता है।

10. सेकेंड रो के लिए ट्रे टेबल
क्रेटा इलेक्ट्रिक के केबिन में हम इस सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए दो ट्रे टेबल की उपस्थिति भी देख सकते हैं, जो ICE क्रेटा के साथ उपलब्ध नहीं है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story