Car Features: आज के दौर में भारतीय कार खरीदारों की सोच में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। पहले जहां लोग माइलेज और कीमत को प्राथमिकता देते थे, वहीं अब उनकी नजर उन फीचर्स पर है जो सफर को न सिर्फ आरामदायक, बल्कि सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत भी बनाएं। डेलॉइट की ग्लोबल ऑटोमोटिव कंज्यूमर स्टडी के मुताबिक, भारतीय उपभोक्ता अब अपनी कारों को एक स्मार्ट डिवाइस की तरह देखना पसंद कर रहे हैं। खास बात यह है कि वे कुछ खास सुविधाओं के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने में भी हिचकिचाते नहीं हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे टॉप 5 फीचर्स के बारे में, जिनके लिए भारतीय खरीदार खुलकर निवेश करने को तैयार हैं...
1. एंटी-थेफ्ट ट्रैकिंग (Geofencing)
आज के समय में सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है। Geofencing फीचर के जरिए अगर आपकी कार किसी निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाती है, तो आपको तुरंत अलर्ट मिल जाता है। 88% खरीदार इस फीचर के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने को तैयार हैं, खासतौर पर मेट्रो शहरों और चोरी की घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों में।
2. इमरजेंसी असिस्टेंस
Covid-19 के बाद लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल करना शुरू किया है। ऐसे में, अगर रास्ते में गाड़ी खराब हो जाए, तो इमरजेंसी या रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) बेहद उपयोगी साबित होती है। 86% उपभोक्ता इसे कार का अहम फीचर मानते हैं, विशेष रूप से लॉन्ग ड्राइव और हाईवे पर सफर करने वालों के लिए।
ये भी पढ़ें...यूरोप में कार्बन फाइबर के खतरे का संकट, यूरोपियन यूनियन कर सकता है बैन
3. एक्सटेंडेड वारंटी
कार खरीदने के बाद उसके मेंटेनेंस में जो खर्च आता है, वह अक्सर जेब पर भारी पड़ता है। ऐसे में एक्सटेंडेड वारंटी एक राहत देती है। 83% ग्राहक इसे खरीदारी के समय जरूर चुनते हैं, जिससे स्टैंडर्ड वारंटी के बाद भी गाड़ी को मरम्मत से सुरक्षा मिलती है।
4. व्हीकल हेल्थ रिपोर्टिंग
अब गाड़ी खुद बताती है कि उसे क्या दिक्कत हो रही है। Onboard Diagnostic सिस्टम की मदद से कार की पूरी सेहत रिपोर्ट स्क्रीन पर मिल जाती है। 83% उपभोक्ता इसे उपयोगी मानते हैं, क्योंकि इससे समय रहते सर्विसिंग कराना आसान हो जाता है।
ये भी पढ़ें...रेनो ने चेन्नई में खोला सबसे बड़ा R&D सेंटर, यहां बन रहे कारों के आकर्षक डिजाइन
5. ADAS (Advanced Driver Assistance System)
ADAS अब सिर्फ लग्जरी गाड़ियों तक सीमित नहीं रहा। यह सिस्टम सड़क पर सामने या किनारे से आने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों का पता लगाकर हादसों से बचाने में मदद करता है। 81% खरीदार इस फीचर को बेहद जरूरी मानते हैं, खासतौर पर भारी ट्रैफिक वाले शहरों में।
भारतीय कार खरीदार अब सिर्फ वाहन नहीं, एक स्मार्ट और सुरक्षित अनुभव की तलाश में हैं। टेक्नोलॉजी और सुरक्षा आधारित ये फीचर्स अब कार खरीद के फैसले में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
(मंजू कुमारी)